टीएसके 25 किलोमीटर रेस के खराब प्रबंधन पर एथलीटों ने जताई नाराजगी

कोलकाता| एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता सुधा सिंह और अन्य एथलीटों ने कोलकाता 25 किलोमीटर रोड रेस के खराब प्रबंधन पर नाराजगी जताई है। इन सभी का कहना है कि आयोजकों को एलीट वर्ग की रेस के शुरुआती समय को बदलना चाहिए था ताकि उसके समय और ओपन सेक्शन के समय में कोई टकराव न हो।

सुधा ने कहा, “मैं शिकायत नहीं कर रही हूं लेकिन यह आग्रह है कि इसका प्रबंधन सही करें। आप सब जानते हैं कि दिल्ली हॉफ मैराथन और मुंबई फुल मैराथन का आयोजन कैसे किया जाता है।”

टाटा स्टील कोलकाता 25 किलोमीटर रेस में शीर्ष स्तरीय एथलीटों को अन्य लोगों की भीड़ के बीच अंतिम रेखा तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा था। इसमें उनकी गति भी प्रभावित हो रही थी।

इस रेस में सुधा को भारतीय एथलीटों में दूसरा और अंतर्राष्ट्रीय एथलीटों में आठवां स्थान हासिल हुआ था। उन्होंने एक घंटे, 29 मिनट और 11 सेकेंड में यह रेस पूरी की।

विदेश नीति में देश की राजनीति नहीं दिखनी चाहिए: राम माधव

सुधा ने कहा, “आखिरी पड़ाव में सभी लोग हमारी राह में चल रहे थे और रास्ते पर बोतलें भी बिखरी हुई थी। इससे काफी परेशानियां हुईं। मैं यह कहना चाहती हूं कि इस प्रकार की परेशानी हमें पिछले तीन संस्करणों से देखनी पड़ी है और आशा है कि 2019 में प्रबंधन की इस समस्या में सुधार होगा।”

LIVE TV