टीएमसी के एक और प्रत्याशी की कोरोना से मौत, पत्नी ने चुनाव आयोग पर लगाया गंभीर आरोप

कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच पश्चिम बंगाल में आठवें चरण का मतदान जारी है। इस दौरान तृणमूल कांग्रेस के एक उम्मीदवार की कोविड से हुई मौत के बाद उसकी पत्नी ने चुनाव आयोग के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। बता दें कि बीते 25 अप्रैल को खारदाह से टीएमसी उम्मीदवार काजल सिन्हा की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो गयी थी।

पति की इस तरह हुई मौत के बाद उनकी पत्नी नंदिता सिन्हा ने चुनाव आयोग के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है। नंदिता ने उपचुनाव आयुक्त सुदीप जैन समेत तमाम अन्य अधिकारियों के खिलाफ लापरवाही और अनदेखी का आरोप लगाया है। उनका साफतौर पर आरोप है कि इसी लापरवाही की वजह से ही उनके पति औऱ अन्य उम्मीदवारों की मौत हुई है।

LIVE TV