टाटा ने टेस्ला संग पार्टनरशिप की चर्चा खारिज की, एक ट्वीट “तेरे मेरे प्यार के चर्चे” को लेकर शुरू हुई थी दोनों कंपनियों की साझेदारी

टाटा मोटर्स ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के साथ पार्टनरशिप की चर्चा को सिरे से ख़ारिज कर दिया है। टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सब्सिडियरी टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद टाटा मोटर्स और टेस्ला के बीच पार्टनरशिप होने की कयासबाजी हो रही थी। कंपनी ने हालांकि अब अपने पोस्ट को डिलीट कर दिया है।

शुक्रवार के पोस्ट में टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने बॉलीवुड के एक पुराने लोकप्रिय गीत के मुखड़े की पैरोडी करते हुए लिखा था – आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे हर अखबार में, सब को मालूम है और सब को खबर हो गई। इसके नीचे ‘वेलकम टेस्ला’ और ‘टेस्ला इंडिया’ का हैसटैग लगाया गया था। अफवाहों का बाजार गर्म होने के बाद पोस्ट डिलीट कर दिया गया। इसके बाद टाटा मोटर्स ने एक पोस्ट में लिखा- हमनें अपने PV कारोबार के लिए किसी स्ट्रैटेजिक पार्टनर को लेकर कोई फैसला नहीं किया है।

टेस्ला ने इसी सप्ताह भारत में किया है प्रवेश

अमेरिका की EV कंपनी टेस्ला ने इसी सप्ताह के शुरू में भारत में प्रवेश किया है। उसने बेंगलुरू में अपने भारतीय कारोबार को टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रजिस्टर्ड कराया है। भारत में EV का उत्पादन करने के लिए टेस्ला को शुरुआत में स्थानीय पार्टनर की जरूरत हो सकती है।

अफवाहों के बीच पिछले सप्ताह 31.45% उछले टाटा मोटर्स के शेयर

लोग पहले से ही कयास लगा रहे थे कि टेस्ला टाटा मोटर्स को पार्टनर बना सकती है। इसके कारण पिछले सप्ताह टाटा मोटर्स के शेयरों में 31.45 फीसदी उछाल देखा गया। शुक्रवार 8 जनवरी 2021 को BSE पर टाटा मोटर्स 198.10 रुपए पर बंद हुआ था। शुक्रवार 15 जनवरी को यह 260.40 रुपए पर बंद हुआ। इस दौरान टाटा मोटर्स-DVR 24.13 फीसदी उछला और 81.85 रुपए से चढ़कर 101.60 रुपए पर बंद हुआ।

LIVE TV