झोपड़ पट्टियों में रहने वालो का नहीं कर पा रही हैं पुलिस वेरिफिकेशन…

स्थान – रुड़की

रिपोर्टर – विनीत त्यागी

 

रुड़की के पिरान कलियर साबिर पाक की दरगाह में आए दिन देश विदेश से हजारों की संख्या में जायरीन चादर पोशी करने के लिए आते है। लेकिन सुरक्षा के लिहाज से झोपड़ पट्टियों में रहने वालो का पुलिस वेरिफिकेशन नही कर पाती है।

 

 

वहीं पिरान कलियर में कई बार विदेशी नागरिक पकड़े जा चुके है। जिसमें बंगलादेशी ,अफगानी नागरिक पकड़े जा चुके है जोकि पुलिस प्रशासन के लिए भी एक बड़ी चुनौती बनी रहती है।

मध्यप्रदेश , राजस्थान , गुजरात , पंजाब में नहीं लागू हुआ हैं अब अभी भी नए ट्रेफिक नियम, जाने वजह…

जहां स्थानीय लोगो ने कहा कि झोपड़ पट्टी में रहने वाले लोगों का पुलिस भले ही सत्यापन अभियान करती लेकिन ये सिर्फ खानापूर्ति तक सीमित रह जाता है। साथ सुरक्षा के लिहाज से साबिर पाक की दरगाह संवेदनशील मानी जाती है लेकिन इसके वावजूद खुफिया तंत्र विभाग एवंम पुलिस कममुस्तेद नजर आती हैं।

वही एसपी देहात का कहना हैं कि सुरक्षा के लिहाज से पिरान पिरान कलियर एक संवेदनशील माना जाता है इसलिए पुलिस समय समय पर बहारी लोगों के खिलाफ  सत्यापन अभियान चलाती ताकि कोई बड़ी घटना ना हो सके।

 

 

 

 

 

LIVE TV