झाड़-फूंक कराने गए 2 मौसेरे भाईयों की तालाब में डूबने से मौत, परिजन जता रहे यह आशंका

अमेठी. ऊपरी साया होने के चक्कर में मानसिक रूप से कमजोर युवक को झाड़ फूंक कराने के लिए साथ गए उसके दो मौसेरे भाइयों की तालाब में डूबकर मौत हो गई। सुल्तानपुर निवासी एक युवक के परिजनों को आशंका थी कि उसके ऊपर किसी भूतप्रेत का साया है जिसकी वजह से उस युवक का मानसिक संतुलन सही नहीं रहता था।

युवक के परिजनों को किसी से जानकारी हुई कि अमेठी कस्बे के पॉवर हाउस के पास बने मजार पर झाड़ फूंक कराने से भूत प्रेत का साया समाप्त हो जाता है। इसी झाड़ फूंक के चक्कर में युवक के परिजन कुशीताली निवासी मो यूसुफ के दो बेटे अब्बास और इरफान मौसेरे भाइयों के साथ रात लगभग 9 बजे मजार पर पहुंचे और झाड़ फूंक के बाद मजार के पास ही काफी देर तक सभी लोग बैठे रहे। इतने में अचानक ही बीमार युवक मजार के पीछे स्थित गहरे तालाब में कूद गया। युवक के तालाब में कूदते ही परिजनों में अफरा तफरी मच गई और युवक के दोनों मौसेरे भाई उसे बचाने के लिए तालाब में कूद पड़े । लेकिन तालाब में पानी गहरा होने से दोनों डूब गए और उनकी मौत हो गई । लेकिन बीमार युवक को सकुशल निकाल लिया गया।

घटना की सूचना पर तत्काल अमेठी कोतवाली पुलिस फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को तालाब से बाहर निकाला गया आनन-फानन में मौजूद लोगों ने दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल दो सगे भाइयों की इस तरह से हुई असामयिक मौत पर घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचायत नामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

LIVE TV