यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, झांसी से आईएसआई एजेंट गिफ्तार

झांसी। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने झांसी में बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार कर लिया है। एजेंट का नाम एजाज खान है, जो कि दिल्ली के कमला मार्केट का रहने वाला है।

आईएसआई एजेंट

एजाज का काम आईएसआई एजेंट्स को पैसा पहुंचाना था। गिरफ़्तारी के बाद एटीएस और अन्य एजेंसियां एजाज से पूछताछ कर रही हैं। इस आईएसआई एजेंट की गिरफ़्तारी के बाद से सूबे सहित पूरे देश में मौजूद अन्य आईएसआई एजेंट्स के बारे में जानकारी मिल सकती है।

यह भी पढेंं:- माेदी सरकार की कश्मीर नीति विनाशकारी

गौतलब है कि, यूपी एसटीएफ को इस बात का इनपुट मिला था कि, पाकिस्तान से हवाला के जरिये यूपी के एक शख्स के पास पैसे पहुंच रहे हैं। पैसा यूपी से राजस्थान में गोवर्धन के खाते में जमा कराया जाता था। खाते में हर महीने 30 हजार रुपये जमा किये जाते थे। एजाज को यह पैसे जमालुद्दीन भेजता था। जिसके चलते जमालुद्दीन को छह महीने से ट्रेस किया जा रहा था।

गौरतलब है कि, यूपी एसटीएफ ने बीते 23 अगस्त को जमालुद्दीन को राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार किया था। जमालुद्दीन सूबे के गाजीपुर का रहने वाला है। सूत्रों के मुताबिक, जमालुद्दीन को सऊदी अरब के रास्ते पैसे उपलब्ध कराये जाते थे। जमालुद्दीन आईएसआई के लिए काम करने वालों को पैसे उपलब्ध कराना था।

LIVE TV