झांसी कानपुर नेशनल हाईवे पर ट्रक ने बाइक को रौंदा, 2 की मौत

रिपोर्ट:- अनुज कौशिक/जालौन

जालौन में देर शाम को झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 स्थित कालपी में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद कई घंटे तक पुलिस अधिकारी मौके पर नहीं पहुंची।

जिसके बाद वहां जाम की स्थिति बन गई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ट्रक ने बाइक को कुचला

घटना कालपी कोतवाली क्षेत्र के हाईवे की है। जहां अधूरे पड़े हाइवे पर आज शाम लगभग 5 बजे बाइक से दो युवक अपने घर जा रहे थे, तभी अचानक कानपुर की ओर से उरई की तरफ जा रहे बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। जिससे कालपी के रहने वाले गुड्डू व दीपक सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

इस घटना की सूचना जब मृतकों के परिजनों को हुई वह घटना स्थल पर पहुंचे। वही पुलिस समय से घटना स्थल पर नहीं पहुँची जिससे वहां जाम की स्थिति बन गयी।

फ़िरोज़ाबाद के टूण्डला रेलवे स्टेशन पर यात्रियों ने जमकर काटा हंगामा, सुविधाएँ न मिलने से थे नाराज

लेकिन बाद में पुलिस घटना स्थल पर पहुंची जहां जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

इस सड़क पर यह कोई पहला मामला नही है, एनएचएआई के सुस्त रवैये के कारण पिछले 13 वर्षों से खराब पड़ी इस सड़क पर हजारों लोगों की जान जा चुकी है।

LIVE TV