हिल उठी जमीन, कांप उठे वैज्ञानिक जब धरती फाड़कर निकली ये अद्भुत लड़की

ज्वालामुखी के ढेरअर्जेंटीना के एक ज्वालामुखी के ढेर से वैज्ञानिकों को एक 15 साल की लड़की की बॉडी मिली। वैज्ञानिकों को यह बॉडी 1999 में मिली, रिसर्चर्स का दावा है कि यह डेड बॉडी पिछले 500 सालों से यहां दफन थी।

साइंटिस्ट्स ने जब उसकी बॉडी निकाली तो उसे देखकर कोई कह ही नहीं सकता था कि लड़की की मौत 500 साल पहले हुई है। यहां का तापमान कम होने की वजह से उसके बाल, बॉडी और स्किन सब वैसे ही रह गए थे , जैसे उसकी मौत के दिन होंगे। सबसे हैरानी की बात तो ये थी की इस बॉडी के अंदर से साइंटिस्ट्स को खून भी मिला।

रिसर्च में पता चला कि इसका खून कई तरह की जानलेवा बीमारियों को ठीक भी कर सकता है। ये खोज ऐसी थी, जिसपर कई लोगों का विश्वास कर पाना मुश्किल था। लेकिन साइंटिस्ट्स ने इसपर काफी रिसर्च की, तब जाकर उन्होंने इस बात की पुष्टि की।

कौन है ये लड़की?

लड़की की बॉडी मिलने के बाद पता चला कि ये उस दौर में रहने वाले इन्का लोगों में से है। इन्कन में एक खास परंपरा के तहत बच्चों की बलि चढ़ाई जाती है। इसमें ज्यादातर 6 से 15 साल के बच्चों की बलि दी जाती है।

पहली बॉडी जिसमें मौजूद है बैक्टीरिया

रिसर्च करने वाली टीम का दावा है कि इस बच्ची के लंग्स में इन्फेक्शन था। इससे पहले किसी भी ममी की बॉडी में बिमारी फैलाने वाले कोई भी बैक्टीरिया नहीं मिले थे। ये बॉडी इतने सालों बाद भी इतने अच्छी हालत में थी कि उसके बालों में अभी भी जुए मौजूद थे।

खून से खुलेंगे कई राज

बॉडी में मौजूद खून से साइंटिस्ट कई तरह की बीमारियों का इलाज ढूंढने में लगे हैं। साइंटिस्ट्स का मानना है कि इस बच्ची की ममी से कई राज खुल सकते हैं। ऐसी कई बीमारियां जिसका कोई इलाज नहीं है, शायद इसके खून में मौजूद बैक्टीरिया उसका इलाज ढूंढने में मदद करे। अगर साइंटिस्ट्स के रिसर्च पर विश्वास करें तो इसके खून से मरते हुए लोगों को भी ठीक किया जा सकता है।

LIVE TV