जौनपुर में पहले ही दिन हवा हवाई साबित हुआ CM योगी का आदेश, जनसुनवाई को नहीं पहुंचे SP

REPORT- RAJ SAINI/JAUNPUR 

जौनपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश पहले ही दिन हवा हवाई साबित हुआ।  मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारी और एसपी को आदेश दिया है कि 9 बजे कार्यालयों में पहुँच कर जनसुनवाई करें। लेकिंग  जिलाधिकारी कार्यालय स्थित सभागार में जनसुनवाई केंद्र पर ताला बन्द रहा और बाहर  फरियादी अधिकारियों इंतज़ार करते दिखाई दिये। जब जिमेदार अधिकारी सीएम के आदेश का पालन नही कर रहे तो कहा से समस्याओं का निस्तारण हो पाएगा।

CM योगी का आदेश

यह तस्वीर यूपी के जौनपुर  की है सीएम साहब आप भी देखे  आपकी फरमान की धज्जियां पहले ही दिन उड़ती नजर आ रही है । मुख्यमंत्री  के आदेश की भनक लगने के बाद फरियादी सुबह ही गुहार लगाने पहुंच गए, मगर अफसर अपनी आदत के मुताबिक ही कुर्सी संभालने पहुंचे।

आपको बता दें कि जब   सुबह नाै बजे से 10 बजे तक फरियादियाें की समस्याआें काे सुनने के लिए दिए गए निर्देश की पड़ताल करने शारदा न्यूज डॉट कॉम टीम कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां फरियादी डीएम से गुहार लगाने का इंतजार करते नजर आए,  लेकिन वे सुबह जनता दरबार में नहीं आए थे।

सबका साथ देने वाली पुलिस ही बनी गुंडा, पैसे मांगने पर दुकानदार की कर दी पिटाई

मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ के सख्त फरमान की धज्जियां पहले ही दिन उड़ती नजर आई। सीएम के आदेश की भनक लगने के बाद फरियादी सुबह ही गुहार लगाने पहुंच गए, मगर अफसर अपनी आदत के मुताबिक ही कुर्सी संभालने पहुंचे।

सुबह 10 बजे तक फरियादियाें की समस्याआें काे सुनने का समय तय किया गया है। इस वजह से फरियादी सुबह 8ः30 बजे तक ही पहुंच गए, मगर जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी नहीं पहुंचे, हालांकि सिटी मजिस्ट्रेट सुबह 9.40 बजे पहुंचे। आवास के लिए चक्कर काट रहा फरियादी जितेंद्र कुमार ने बताया कि अधिकारी समय से नहीं पहुंचे। सिटी मजिस्ट्रेट 9.40 बजे आए।

LIVE TV