जोमैटो मामले पर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने दिया कस्टमर को करारा जवाब

आजकल ऑनलाइन कुछ भी मंगवाना बहुत आसान हो गया है. ज्यादातर लोगों के बीच पॉपुलर हो रहे हैं खाने के ऐप्स. जिनमें जोमैटो का नाम सबसे पहले आता है. खैर जोमैटो इस वक्त काफी सुर्ख‍ियों में है. अस बार उसके चर्चा का विषय बहुत ही अजीब और हैरान कर देने वाला है.

richa chaddha

हुआ कुछ ऐसा कि एक ग्राहक ने जोमैटो के डिलीवरी बॉय से सिर्फ इसलिए खाना नहीं लिया क्योंकि वह मुस्लिम था. इस मामले के सोशल मीडिया पर आते ही जोमैटो ने खाना वापस करने वाले शख्स को करारा जवाब देते हुए कहा, खाने का कोई धर्म नहीं होता, खाना खुद एक धर्म है. जोमैटो के जवाब से सोशल मीडिया पर फैंस काफी इम्प्रेस हैं. इस मामले पर एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने मजेदार ट्वीट किया है.

टीपू सुल्तान कि जयंती को लेकर राजनीती जंग जारी , बीजेपी विधायक केस वापस लेने की कर रहे हैं मांग…

ऋचा चड्ढा ने जोमैटो का खाना धर्म के नाम पर वापस करने वाले कस्टमर के ट्वीट का स्क्रीनशॉट लगाते हुए लिखा, ज़्यादा नफ़रत नहीं करते, एस‍िड‍िटी हो जाती है. ठंड रख, जो खाना है, खा ले! अनाउंस क्यूं करता है , ट्व‍िटर पे थाली चम्मच ले के शोर ही मचता है, असल में थाली चम्मच नहीं मिलता खाना खाने के लिए दोस्त. ऋचा चड्ढा के कमेंट पर यूजर्स के मजेदार कमेंट आने शुरू हो गए हैं.

क्या है पूरा मामला

जोमैटो से अमित शुक्ला नाम के एक कस्टमर ने खाना मंगवाया था. खाना डिलीवरी के पते पर पहुंचने के बाद उसे अमित ने वापस कर दिया और ट्वीट में लिखा था, “जोमेटो हमें उन व्यक्तियों से खाना लेने के लिए कहता है कि जिनसे हम नहीं लेना चाहते. इसके अलावा वह हमारे पैसे भी वापस नहीं करता है. ऐसे में मैं इस एप को अपने फोन से रिमूव कर रहा हूं और इस मुद्दे पर अपने वकील से भी बातचीत करूंगा.”

अमित शुक्ला के इस ट्वीट पर जोमैटो ने जवाब देते हुए लिखा- खाने का कोई धर्म नहीं होता, खाना खुद एक धर्म है. इसके बाद  जोमैटो के फाउंडर दीपेंद्र गोयल ने ट्व‍िटर पर जवाब देते हुए लिखा- हम भारत के विचारों और हमारे ग्राहकों-पार्टनरों की विविधता पर गर्व करते हैं. हमारे इन मूल्यों की वजह से अगर बिजनेस को किसी तरह का नुकसान होता है तो हमें इसके लिए दुख नहीं होगा.

सोशल म‍ीडिया पर ये ट्वीट वायरल हो रहे हैं. जहां जोमैटो के जवाब की तारीफ हो रही है. वहीं अमित शुक्ला नाम के कस्टमर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

 

LIVE TV