खौफ में जाग रहीं जोधपुर की लडकियां, सोते-सोते गायब हो रहे बाल

जोधपुर में लडकियांजोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में लडकियां डर के साए में जी रही हैं। उनमें इतना खौफ है कि वे रात भर जाग कर गुजार रही हैं। वजह यह हैं कि यहां कुछ अनजान शख्स रात के अंधेरे में महिलाओं के बाल काट कर ले जाते हैं और पीछे छोड़ जाते हैं उनकी नाभी पर त्रिशूल का लाल रंग का निशान। इन घटनाओं ने जोधपुर के लोगों का जीना मुहाल कर दिया है।

ख़बरों के मुताबिक़ इसका एक ताजा मामला मंगलवार को शहर के मलार रोड पुलिया पर सामने आया। छत पर सो रही 13 साल वर्षीय बच्ची सन्तु मेघवाल ने अचानक चिल्‍लाना शुरु कर दिया।

घरवाले भागकर आए, पूछा तो पता चला कि कोई उसके बाल काट रहा था। वहीं बच्ची की नाभी पर त्रिशूल जैसा निशान बन गया है।

घटना के बाद बच्ची की माता गवरी देवी भारी सदमे में है और बच्ची का रो-रोकर बुरा हाल है। उसकी तबीयत बिगड़ गई है और उल्टियां व घबराहट होने लगी है।

पूरे शहर मे बाल काटने की घटना आग की तरह फैली हुई है। लोग उसे देखने उसके घर पहुंच रहे हैं। घर के आगे भारी भीड़ जमा है।

पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। इस तरह की घटनाओं से पुलिस खुद परेशान है।

जिनके घर में महिलाएं या लड़कियां हैं उनके घर के पास गांव वाले अपने स्‍तर पर रात को पहरा दे रहे हैं।

वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों व शहरों मे खौफ का माहौल बना हुआ है। चर्चा यह है कि कोई तांत्रिक क्रिया के लिए ऐसा कर रहा है।

लोगों की माने तो यह भी कहा जा रहा है कि 400 लोगों की पूरी गैंग राजस्थान और हरियाणा में आई है, जो रहस्यमयी तांत्रिक विधा हासिल करने के लिए कुंवारी कन्याओं के साथ ऐसी घटनाओं को अंजाम देने में लगी हुई है।

बता दें इससे पहले भी जोधपुर जिले के कई गाँवों में इस तरह की घटनाए हो चुकी हैं। इनमें से एक घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। अब इस बात में कितनी सच्चाई है इस बारे में अभी कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल पाए हैं।

LIVE TV