आज के दिन की शुरुआत कीजिये कुछ खट्टे-मीठे जोक्स के साथ| livetoday.online हर दिन आपके लिए लेकर आता है, बढ़िया से बढ़िया गुदगुदाने वाले जोक्स| इन खट्टे-मीठे जोक्स को खुद भी पढ़िए और अपने दोस्तों को भी पढ़ाइये|
जोक्स: बाबा रामदेव के नूडल्स
बंता:
यार ये रामदेव बाबा वाला नूडल्स खरीदा है,
इनको खाना कैसे है ?
संता:
एक नाक बंद करके दूसरी नाक से अंदर खींचना हैं ?
संता पंहुचा Nokia के एक मोबाइल शॉप पर
संता एक मोबाइल शाप मेँ गया…
संता:- Nokia का कोई बडे स्क्रीन वाला मोबाईल दिखाओ……!!
दुकानदार बंता सिंह Nokia का एक बडी स्क्रीन वाला मोबाइल दीखाता है.
संता:- मोबाइल उठाकर आँन करके कुछ देखता है फीर आफ कर के रख देता है,
और कहता है इससे भी बडी स्क्रीन वाला?
दुकानदार फिर उससे बडी स्क्रीन का मोबाईल दिखाता है.
संता:
मोबाईल उठाकर आँन करके कुछ देखता है और कहता है इससे भी बडी स्क्रीन वाला दिखाओ…
फिर दुकानदार सबसे बडी स्क्रीन बाला मोबाईल दिखाता है.
संता:
मोबाईल उठाकर देखता है और फिर वही बात कहता है…
दुकानदार(गुस्से मे)-: अब इससे बडी स्क्रीन का मोबाईल नही आता है…
वैसे तुम करोगे क्या इससे बडे स्क्रीन का मोबाईल लेकर…!!
संता:
कुछ नही यार…
बस यही देखना था कि NOKIA के मोबाईल आँन करने पर जो दो लोग हाथ मिलाते है वो हैँ कौन.
संता की अंडरवियर
संता अंडरवियर लेने दुकान पर गया।
दुकानदार ने उसे 300 रूपये का अंडरवियर दिखाया।
पैसे सुनकर संता बोला:
यार रोज पहनने वाला दिखाओ,
पार्टीवियर नहीं चाहिए।
संता के Funny जोक्स
जगजीत सिंह गा रहे थे:
ये दौलत भी ले लो,
ये शौहरत भी ले लो……
संता उठा:
मैं तो बहुत परेशान हूँ,
मेरी तो औरत भी ले लो.
संता और पुलिस
पुलिस दरवाजा खटखटाते हैं..
संता : कौन दरवाजा खटखटा रहा हैं?
पुलिस : हम पुलिस हैं, दरवाजा खोलो!
संता – क्यूँ खोलू ?
पुलिस – कुछ बात करनी हैं |
संता : तुम लोग कितने हो !
पुलिस : हम ३ हैं |
संता : तो सालों आपस में बात कर लो, मेरे पास टाइम नहीं है ।
सरीफ संता लड़की से
Santa बस में खड़ा था..
ब्रेक लगी तो एक लड़की पर जा गिरा;
लड़की: बत्तमीज़, क्या कर रहे हो ?
Santa: Engineering.. और आप ??