जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी पाउडर पर पूरी दुनिया में प्रतिबंध की तैयारी, जानिए क्या है पूरा मामला

छोटे बच्चों और महिलाओं में फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन का टेल्क आधारित बेबी-पाउडर लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। हालांकि यह पूरी दुनिया में प्रतिबंधित हो सकता है। रिपोर्टस के अनुसार कैंसर होने की बात सामने आने के बाद इसे प्रतिबंधित किया जा सकता है। ज्ञात हो कि पाउडर की वजह से महिलाओं में कैंसर होने के 24 हजार मुकदमे जॉनसन एंड जॉनसन पर चल रहे हैं।

अमेरिका में इस पाउडर में एस्बेस्टस का एक प्रकार क्त्रिस्सोटाइल फाइबर मिला था, जिसके बाद इसमें कैंसर की आशंका जताई गई और यह तत्व कैंसरकारी माना जाता है। हजारों की संख्या में महिलाओं ने उसके पाउडर से बच्चेदानी का कैंसर होने के आरोप लगाते हुए भी मुकदमे दर्ज करवाए। इसके बाद कंपनी ने सेल घटने का बहाना बना 2020 में अमेरिका व कनाडा में बेबी पाउडर बेचना बंद कर दिया। लेकिन आज भी कई जगहों पर यह पाउडर बेंचा जा रहा है। फिलहाल अप्रैल में कंपनी की सलाना बैठक है, जहां यह प्रस्ताव लाने का प्रयास हो रहा है।

200 करोड़ डॉलर का मुआवजा दे चुकी है कंपनी
अमेरिका में मिजौरी की अदालत ने कैंसर से पीड़ित 22 याचिकाओं पर कंपनी के खिलाफ निर्णय दिया है। इसके बाद कंपनी 200 करोड़ डॉलर(आज के तकरीबन 15 हजार करोड़) मुआवजे और मुकदमे पर खर्च के रूप में दे चुकी है। भविष्य में इतना ही मुआवजा न देना पड़े इसलिए पाउडर उत्पादन शाखा को अलग कंपनी बनाया गया और विवादास्पद रूप से इस दिवालिया घोषित किया गया।

LIVE TV