जैश उल हिंद के जिस चैनल ने ली थी विस्फोटक रखने की जिम्मेदारी, वो दिल्ली के तिहाड़ जेल में बना

मुंबई के उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर जिलेटिन की छड़ों से भरी स्कॉर्पियों मिलने के मामले में जांच के दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ है। खुलासे के तहत इस पूरी घटना की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी समूह जैश उल हिंद के तार दिल्ली की तिहाड़ जेल से जुड़ते नजर आ रहे हैं।

अंग्रेजी समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रेस ने एक साइबर एजेंसी के हवाले से यह दावा किया है कि आतंकी समूह जैश उल हिंद के जिस टेलीग्राम चैनल से विस्फोटक रखने की जिम्मेदारी ली गयी थी वह चैनल दिल्ली के तिहाड़ जेल में बना था। बता दें केंद्र सरकार के आदेश के बाद एनआईए एंटीलिया के बाहर स्कॉर्पियो मिलने और उसके मालिक मनसुख हिरेल की संदिग्ध मौत की जांच कर रही है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार साइबर एजेंसी को एक फोन ट्रैक करने के लिए कहा गया था। यह वही फोन था जिस पर टेलीग्राम चैनल बनाया गया था।

LIVE TV