जैज संगीतकार, अभिनेता रॉजर वी. बर्टन का निधन

लॉस एंजेलिस| जैज संगीतकार, टेलीविजन अभिनेता व विकास अनुसंधान मनोवैज्ञानिक रॉजर वी. बर्टन का निधन हो गया। वह 90 साल के थे। ‘वैरायटी डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, रॉजर का निधन 30 नवंबर को सैंटा मोनिका स्थित उनके घर में हुआ।

Roger Burton Dead

उन्होंने 11 साल की उम्र में पेशेवर जैज ट्रंबोनिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने बड़े-बड़े संगीत बैंड्स और फिल्मों के साउंडट्रैक्स पर काम किया। वह काम करने के साथ-साथ पढ़ाई भी करते थे, जिसके लिए उन्हें ‘स्कूल बॉय’ कहा जाता था।

सैफ के बाद अब करीना वेब सीरीज करने के लिए तैयार

उन्होंने 16 साल की उम्र में यूनिवर्सिटी ऑफ साउर्थन कैलिफोर्निया में दाखिला लिया और संगीत में बीए और बीएम किया। इसके अलावा वह विज्ञान में भी परास्नातक थे।

उन्होंने नैट किंग कोल, पैगी ली, जॉनी रे, द इंक स्पॉट्स, द चक केबो बैंड आदि के साथ काम किया।

अपने जीवन के अंतिम दशकों में रॉजर ने टेलीविजन कलाकार के तौर पर भी काम किया।

रॉजर ‘अमेरिकन आइडल’, ‘गुड मॉर्निग’ और ‘द टुनाइड शो’ का भी हिस्सा रह चुके हैं।

LIVE TV