जैकलीन हुईं एक्साइटेड, शेयर कर डाला वीडियो
मुंबई। जैकलीन फर्नांडीस बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेसेसे में से एक हैं। उनके चुलबुले अंदाज से दर्शक कर्लस के शो ‘झलक दिखला जा’ में अच्छे से वाकिफ हो चुके हैं। जैकलीन सिर्फ पर्दे पर ही नहीं रियल लाइफ में भी ऐसी ही हैं। वह छोटी से छोटी बात पर बेहद एक्साइटेड हो जाती हैं। हाल ही में उनके द्वारा शेयर किया एक वीडियो इस बात का सबूत है।
जैकलीन अपनी हर फीलिंग सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। उनका चुलबुलापन और मस्तमौला अंदाज कई बार सोशल मीडिया पर दिखा है। हाल ही में उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि जैकलीन की खुशियों का ठिकाना ही नहीं रहा।
यह भी पढ़ें: बिग बॉस 10 की लोकेश की तस्वीरें उड़ा देंगी होश
जैकलीन ने बीती रात एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उनकी अपकमिंग फिल्म ‘जुड़वा 2’ की पूरी टीम नजर आ रही है। वीडियो में सिर्फ जैकलीन ही नहीं बल्कि पूरी टीम बेहद खुश और एक्साइटेड दिख रही है।
जैकलीन और जुड़वा 2 की टीम की एक्साइटमेंट की वजह बहुत खास है। इस वजह को जानकर आप भी खुशी से उछल पड़ेंगें। बीती रात आखिरकार ‘जुड़वा 2’ की शूटिंग पूरी हो गई लेकिन खुशी की मुख्य वजह शूटिंग पूरी होना नहीं है।
असल में खुशी की मुख्य वजह सलमान खान हैं। सलमान ने फिल्म के लिए अपना कैमियो शूट कर लिया है। ‘जुड़वा 2’ की टीम के लिए सलमान का कैमियो ऐसा रहा जैसे छोटे से बच्चे को उसकी सबसे प्यारी चीज मिल गई हो।
यह भी पढ़ें:जीरो ग्रैविटी का अनुभव करने के लिए बेताब हैं सुशांत
सलमान के शूट के बाद वरुण धवन और तापसी पन्नू ने तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी। इसके बाद जैकलीन ने वीडियो शेयर अपनी एक्साइटमेंट दिखा दी। यह वीडियो सलमान के साथ टीम की तस्वीर खिंचवाते हुए है।
वरुण ने सबसे पहले टीम की सलमान के साथ तस्वीर शेयर की थी। खुशी जताते हुए उन्होंने लिखा था कि, ‘बचपन के हीरो के साथ शूट पूरा हुआ…मैं तो बड़ा हो गया लेकिन सलमान पहले जैसे ही हैं।’
वहीं जैकलीन ने वीडियो शेयर करते हुए अपने कैपशन में सलमान पर कसीदे पढ़ डाले। उन्होंने इंडस्ट्री में मिले सपोर्ट के लिए सलमान को धन्वाद कहा। जैकलीन ने बताया कि तस्वीर काफी होती खुशी बयां करने के लिए पर वह इस लम्हे को डिसक्राइब करना चाहती थीं।
And it happened!
Done with my talkie portion for #Judwaa2 #SuperTeam pic.twitter.com/4ISBDNkNrX— taapsee pannu (@taapsee) July 8, 2017