
आरजेडी के सुप्रीमो लालू यादव की जमानत के लिए होने वाली सुनवाई टल चुकी है जिसके कारण लालू अब जेल में ही त्यौहार मनाने को मजबूर हो गए हैं। गौरतलब है कि लालू यादव पर चारा घोटाला को लेकर 4 विभिन्न मामलों के आरोप लगे हैं। लालू के खिलाफ दुमका कोषागार से गबन करने पर सजा सुनाई गई थी। इसकी जमानत के लिए आज सुनवाई होनी थी पर किसी कारणों वश इसे टाल दिया गया है। जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए 27 नवंबर की तारीख सुनाई है।

यदि हम बात करें लालू यादव के अधिवक्ता देवर्षि मंडल की तो उन्होंने बताया कि पहले कोर्ट ने जमानत की सुनवाई के लिए शुक्रवार की तारीख निर्धारित की थी। इस मामले को लेकर उच्च न्यायलय के न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह ने एक बयान में कहा कि लालू ने दुमका कोषाकार गबन मामले में आधी सजा काट ली है जिसके बाद उन के द्वारा जमानत की याचिका दायर की गई है। साथ ही न्यायमूर्ति ने बताया कि इस मामले में लालू ने कुल 42 महीनों की सजा जेल में काट चुके हैं। लालू ने आधी सजा काटने के साथ ही कई बिमारियों से ग्रसित होने का दावा किया है जिसमें से हृदय रोग, किडनी की समस्या व शुगर समेत 15 अन्य बिमारिया शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि इस मामले में लालू ने अपनी आधी सजा काट ली है और इनकी बिमारियों को देखते हुए जमानत मिल सकती है। यदि दुमका कोषागार से गबन के मामले में जमानत दे दी गई तो लालू यादव जेल से रिहा किये जा सकते हैं। जानकारी के लिए बतादें कि लालू यादव चारा घोटाला के 4 मामलों पर आरोप के चलते गिरफ्तार कर लिए गए थे। उन 4 मामलों में से चाईबासा के 2 मामले व देवघर के मामले में उन्हें हले ही जमानत दी जा चुकी है। लेकिन इस बार की जमानत के लिए कोर्ट ने सुनवाई कोटाल दिया है जिसके कारण लालू यादव त्यौहार में अपने घर नही जा सकेंगे।