जेल में बंद आसाराम की सीने में दर्द होने से बिगड़ी तबियत, अस्पताल के CCU वार्ड में भर्ती

नाबालिक के साथ यौन शोषण के आरोप में राजस्थान की जोधपुर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम बापू की अचानक तबीयत बिगड़ी गयी. तबीयत बिगड़ जाने से आसाराम को जिसके चलते आसाराम को महात्मा गांधी अस्पताल की इमरजेंसी में ले जाया गया.  


आसाराम की मंगलवार रात को जेल में अचानक तबीयत बिगड़ गई. आसाराम को बेचैनी महसूस हुई तो पहले जेल के डिस्पेंसरी में एक घंटे तक प्राथमिक उपचार दिया गया. उसके बाद महात्मा गांधी अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया. जहां आसाराम ने खुद ही बताया कि उसके घुटने काम नहीं कर रहे हैं, बीपी की बीमारी हो गई साथ ही में बेचैनी हो रही है।

आसाराम ने प्रोस्टेट की परेशानी भी बताई. जब आसाराम को इमरजेंसी लाया गया तो उसके कुछ समर्थक भी वहां पहुंच गए, जिन्हें पुलिस ने बाहर निकाला. आसाराम को पूरे समय एक्स-रे रूम में ही रखा गया. जहां उसके ब्लड सैंपल भी लिए गए. इसके अलावा कार्डियोलॉजी के डॉक्टर को भी बुलाया गया. एक्स-रे डॉक्टर ने आसाराम को सिटी स्कैन रूम में भेज दिया. आसाराम की ईसीजी रिपोर्ट नार्मल आई।

बता दें कि यौन शोषण मामले में बीते हफ्ते राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर में आसाराम मामले में सुनवाई होनी थी. लेकिन आसाराम की ओर से वकील को मुंबई से आना आना था लेकिन वह नहीं पहुंचे. ऐसे में वकीलों ने सुनवाई टालने का अनुरोध किया. अब 8 मार्च को अपील पर सुनवाई होगी. आसाराम को एससी एसटी कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

LIVE TV