जेल में बंदी बना रहे मिट्टी के दीपक और मोमबत्ती, ऐसे बनाया जाएगा दीपावली को खास
उत्तर प्रदेश की सबसे हाईटेक जिला जेल डासना में दीपावली को लेकर खास तरह की तैयारी की जा रही है। जेल को इस बार मिट्टी के दीपों से रोशन किया जाएगा। जिसको लेकर जेल में बंद बंदी मिट्टी के बने दीपक को बनाने का कार्य कर रहे हैं। साथ ही जेल में बंदी मोमबत्ती के कैंडल बनाने का कार्य भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं और बंदियों द्वारा बनाए जा रहे मोम के कैंडल को जेल गेट के बाहर स्टॉल लगाकर बिक्री के लिए भी रखा गया है।
इस मामले में जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से बंदियों को कार्य सिखाए जा रहे हैं। साथ ही दीपावली के अवसर को ध्यान में रखते हुए जेल में बंदियों द्वारा मिट्टी के दीयों को बनाने का कार्य भी किया जा रहा है। जिससे दीपावली मिट्टी के दीयों से जगमग होगी। मोम से बने कैंडल को भी जेल में बंद बंदी बना रहे हैं। जेल में बने कैंडल को स्टॉल लगाकर रखा गया है और पैकेट के हिसाब से अलग-अलग रेट भी तय किए गए हैं। यानी कि इस बार जेल में दीपावली मिट्टी से बने दियो से रोशन होगी। जिसको जेल में रहने वाले बंदी खुद बना रहे हैं।