केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा सोमवार को पहुंचेंगे देहरादून

जेपी नड्डादेहरादून। भाजपा अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ बगावती तेवर अपनाए दावेदारों को मनाने की मुहिम में जुट गई है। पार्टी के केंद्रीय महासचिव और उत्तराखंड चुनाव प्रभारी जेपी नड्डा इसी सिलसिले में सोमवार को दून पहुंच रहे हैं। टिकट से वंचित भाजपा के दस से ज्यादा दावेदारों ने बागी हो नामांकन कराए हैं। इनमें यमकेश्वर, मसूरी, रायपुर, धर्मपुर, ऋषिकेश, केदारनाथ, नरेंद्रनगर, डीडीहाट, जसपुर, कालाढुंगी, नैनीताल, काशीपुर प्रमुख हैं।

जेपी नड्डा सोमवार को पहुंचेंगे देहरादून

यमकेश्वर सीट से पूर्व मंत्री व तीन बार की विधायक विजय बड़थ्वाल नाम वापस लेने पर मान गई हैं, जबकि अन्य टस से मस नहीं हुए हैं। पार्टी के रणनीतिकार नामांकन वापसी से ऐन पहले इस मुहिम में लग गए हैं।

उत्तराखंड प्रभारी श्याम जाजू राज्य में ही डेरा डाले हैं, जबकि कल केंद्रीय मंत्री नड्डा भी आने वाले हैं। सूत्रों ने बताया कि पार्टी ऐसे निर्दलीय प्रत्याशियों से बात कर रही है जो उसके अधिकृत प्रत्याशियों के वोट काट सकते हैं।

निर्दलियों पर नजर: भाजपा ने कुछ ऐसे निर्दलीय दावेदारों की सूची बनाई है, जो पार्टी के प्रत्याशियों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि इनमें कुछ निर्दलीय दावेदार विपक्षियों के इशारे पर उठाए गए हैं।एक को है नाम वापसी: दावेदारों के नामांकनों की जांच सोमवार को होगी। 720 दावेदारों ने नामांकन भरे हैं।

1 फरवरी को दावेदार नामांकन वापस ले सकते हैं। इसके बाद नाम वापसी पर विचार नहीं कर सकता।

LIVE TV