जेपी नड्डा को मिली बीजेपी अध्यक्ष की कमान, लोकसभा चुनाव के बाद होगी ताजपोशी

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कद्दावर नेता और बीजेपी में बड़ा रसूख रखने वाले नेता जेपी नड्डा को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गयी है. माना जा रहा है कि लोकसभा चुनावों के ख़त्म होते ही उनकी ताजपोशी की जाएगी. बीते दिनों बीजेपी की बैठक में ये फैसला सर्वसम्मति से लिया गया.

जे.पी. नड्डा

जे.पी. नड्डा होने बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष-

आपको बता दें कि बीजेपी ने अपने कद्दावर नेता जे. पी. नड्डा को पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की कमान दिए जाने का ऐलान कर दिया है. इसे लेकर अगर बात की जाए उनकी ताजपोशी की तो अभी फिलहाल ये कार्यक्रम लोकसभा चुनावों के चलते टाल दिया गया है. अब चुनावों के ख़त्म होते ही यानी कि 19 या 20 फरवरी को उनकी ताजपोशी की जाएगी.

जम्मू-कश्मीर: त्राल में लंबी मुठभेड़ ने बाद सेना ने मार गिराए 2 आतंकी

19 फरवरी के बाद 11 वें पार्टी अध्यक्ष बनेंगे नड्डा-

आपको बता दें कि 19 फरवरी तक लगभग 80 प्रतिशत राज्यों में चुनावों की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी इसके बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव होगा. लेकिन बीजेपी ने अपने बयानों में साफ़ कर दिया है कि जे.पी. नड्डा ही उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे.

जेपी नड्डा छात्र राजनीति के समय एबीवीपी से जुड़े और संगठनों के विभिन्न पदों पर रहते हुए पहली बार 1993 में हिमाचल प्रदेश से विधायक चुने गये थे. उसके बाद वे राज्य और केंद्र में मंत्री भी रहे हैं.

LIVE TV