फतवा जारी होने से तिलमिलाए जेडीयू नेता का बड़ा बयान, कहा- इसलिए लगाए ‘जय श्रीराम’ के नारे

जेडीयू के नेतापटना जेडीयू के नेता खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद को बिहार विधानसभा के बाहर ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाना काफी महंगा पड़ गया। फिरोज के ‘जय श्रीराम’ बोलने से खफा इमारत-ए-शरिया ने उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया है। इस फतवा के मुताबिक उनका निकाह भी रद कर दिया गया है। फतवे में खुर्शीद को इस्लाम से खारिज और मुर्तद (विश्वास नहीं करने वाला) करार दिया गया है।

जेडीयू के नेता का बयान

फिरोज ने फतवा जारी होने पर कहा कि अल्लाह ही जानता है कि मैंने किस इरादे से ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए थे। मेरा काम ही बताएगा कि मैं कौन हूं। मैं इमारत-ए-शरिया की काफी इज्जत करता हूं, लेकिन उन्हें फतवा जारी करने से पहले मेरे इरादों को समझना चाहिए था।

उन्होंने कहा अगर बिहार के लोगों के कल्याण के लिए मुझे ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाने पड़ते हैं तो मैं कभी पीछे नहीं हटूंगा।

उन्होंने कहा ये उनका निजी फैसला है, जिससे किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

बता दें कि 28 जुलाई को विधानसभा में एनडीए की नीतीश सरकार का बहुमत साबित होने के बाद पश्चिमी चंपारण के सिकटा से जदयू विधायक खुर्शीद अहमद ने विधानसभा परिसर में ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाए थे।

उन्‍होंने कहा था कि इस्लाम में नफरत की जगह नहीं है। वे राम के साथ रहीम को भी पूजते हैं।

गौरतलब है कि खुर्शीद महागठबंधन सरकार में मंत्री थे। लेकिन वे बिहार की नई सरकार में भी अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण मंत्री बनाए गए हैं।

LIVE TV