
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस जूही चावला अपनी आने वाली कन्नड़ फिल्म पुष्पक विमान के लिए अपने फ़िल्मी करियर में पहली बार आइटम डांस करेंगी. यह 80-90 के दशक की फिल्म है. इस फिल्म के डायरेक्टर एस हैं.
जूही चावला बनेंगी आइटम गर्ल
जूही चावला ने हर तरह के रोल को बखूबी से निभाया है, लेकिन कभी भी किसी फिल्म में आइटम डांस नहीं किया. जब जूही को डायरेक्टर ने डांस के बारे बताया तो पहले तो वो हैरान हुई फिर इस रोल के लिए हामी भरी.
फिल्म में रमेश अरविन्द ने पिता और रचिता राम ने उनकी बेटी की भूमिका निभाई है. फिल्म के टाइटल को 1987 की साइलेंट मूवी पुष्पक से लिया है.
फिल्म में जूही को एक सीन में जेल के एनुअल फंक्शन में डांस करते दिखाया जाना है. इस गाने में जूही मोरनी के पंख और कलरफुल ड्रेस में नजर आएंगी. जूही अपने इस लुक से काफी खुश हैं.
इस फिल्म के जरिये जूही ने 18 साल बाद कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में वापसी की. जूही 80 के दशक की कामयाब एक्ट्रेस हैं. हम हैं राही’ के लिए जूही को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.
जूही ने मल्टीस्टारर फिल्म ‘सल्तनत’ से अपना फिल्मी सफर शुरू किया. 1988 में आमिर खान के साथ आई जूही की फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ ने बड़े पर्दे पर जबदस्त सफलता हासिल की.
जूही ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में दमदार भूमिका निभाई है. जूही ने आखिरी फिल्म गुलाब गैंग में माधुरी के साथ काम किया. फिल्म में जूही ने पहली बार माधुरी के साथ काम किया. फिल्म में यह एक पॉलिटिशियन की भूमिका में थी.