तीसरी बार लखनऊ में होगा ब्लाइंड-डेफ जूडो प्रतियोगिता का राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन

उमंग पाण्डेय

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में तीसरी बार दृष्टिबाधित एवं मूकबाधित जूडो प्रतियोगिता का राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन हो रहा है। इस बात की जानकारी जूडो एसोसिएशन ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दी। बता दें यह प्रतियोगिता यू।पी। बैडमिंटन अकादमी, गोमती नगर में 01 से 05 फरवरी तक होगी। इस प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 650 खिलाड़ी और तकनीकी अधिकारी हिस्सा लेंगे।

जूडो प्रतियोगिता

दृष्टिबाधित एवं मूकबाधित बच्चों को इस प्रतियोगिता के जरिए अपनी प्रतिभा और कौशल दिखाने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता के दोनों वर्गों में कुल 38-38 स्वर्ण, रजत और 76-76 काँस्य पदक के लिए मुकाबले तय किए गए हैं।

यह भी पढ़ें :-जमीन के विवाद में किसानों और एयरपोर्ट अथॉरिटी के बीच जमकर मचा बवाल

इसके साथ ही प्रेस कांफ्रेंस में यह भी बताया गया कि इस प्रतियोगिता के आधार पर इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन यह भी तय करेगा कि भारत में वर्ल्ड कप या एशयाई जूडो प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाए।

LIVE TV