जुम्मे की नमाज को लेकर मुज़फ्फरनगर में अलर्ट, पुलिस बल तैनात

REPORT- VIJAY MUNDEY/मुजफ्फरनगर

दिल्ली में CAA को लेकर हुए उपद्रव के बाद यूपी के दर्जनों जनपद हाई अलर्ट पर रख दिए गए हैं. अति संवेदनशील जनपदों में आईजी रैंक के अधिकारी तैनात किए गए हैं. मुजफ्फरनगर में पिछली 20 दिसंबर को जुम्मे की नमाज के बाद CAA के विरोध में उपद्रवियों ने सड़कों पर उतरकर पुलिस चौकी और सैकड़ो वाहनों को तोड़फोड़ के बाद आग के हवाले कर दिया था.

जुमे की नमाज

आपको बता दें मुजफ्फरनगर के मदीना चौक और मीनाक्षी चौक पर जुमे की नमाज के बाद उपद्रव हुआ था. जिसमें गोली लगने से एक नूरा नाम के व्यक्ति की मौत हो गई थी. मुजफ्फरनगर को हाई अलर्ट पर रखने के साथ-साथ प्रदेश सरकार ने आईजी लक्ष्मी सिंह को नोडल अधिकारी बनाकर मुजफ्फरनगर भेजा है.

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा 29 फरवरी को जाएंगे अयोध्या

इस समय लक्ष्मी सिंह क्षेत्र में जुमे की नमाज को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ  मीटिंग कर शांति व्यवस्था की अपील कर रही है. मुजफ्फरनगर के मीनाक्षी चौक और मदीना चौक पर 20 दिसंबर को हुए उपद्रव के बाद अब 28 फरवरी को जुमे की नमाज को लेकर भारी पुलिस फोर्स के साथ दंगा नियंत्रण वहान व रैपिड एक्शन फोर्स तैनात की गई है।

LIVE TV