माँ बनने के बाद सैफ के साथ इनके लिए भी ठुमके लगाएंगी करीना

जी सिने अवॉर्ड्समुंबई| अभिनेत्री करीना कपूर खान एक पुरस्कार समारोह में अपनी धुआंधार नृत्य प्रस्तुति के साथ शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान और अपने पति सैफ अली खान को सम्मान देंगी। करीना जी सिने अवॉर्ड्स में शनिवार रात प्रस्तुति करते दिखाई देंगी। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में बेटे तैमूर अली खान को जन्म दिया है। तैमूर के जन्म के बाद यह उनकी पहली लाइव प्रस्तुति होगी।

करीना, शाहरुख, सलमान, आमिर और सैफ के साथ अपनी फिल्मों के गीतों पर थिरकती नजर आएंगी।

सूत्र द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, करीना अपने करीबी दोस्त और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई पोशाक में नजर आएंगी।

इससे पहले करीना एक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाली थीं, लेकिन चोट लगने की वजह से वह प्रस्तुति नहीं दे पाईं।

वहीं कार्यक्रम में आलिया भट्ट ने जमकर ठुमके लगाए और फिल्मकार करण जौहर को सम्मान दिया था।

LIVE TV