जीवन में अच्छे दिन आने के ये पांच संकेत, ऐसे मिलते हैं इशारे
हर व्यक्ति चाहता है कि उसका जीवन सुख- समृद्धि से भरा रहे। ज्योतिष के मुताबिक हमें अच्छे दिन के संकेत भी मिलते हैं। जिससे हम आसानी से पता लगा सकते हैं कि हमारे जीवन में कब अच्छे दिनों की शुरुआत होगी। आज आपको इन्हीं संकेतों के बारे में बताएंगे …
ये हैं शुभ दिन के संकेत
गौरैया
जब आपका अच्छा समय आने वाला होता है, तो आपके घर आंगन में गौरैया की चह-चहाहट सुनाई देने लगेगी. यदि आपके घर में गौरेया आए, तो उसे घर में जो भी खाना है, उसे डालें।
गाय
यदि आपके घर के सामने अचानक गाय आकर रुक जाए, तो समझ लीजिये आपका अच्छा समय आने वाला है. गाय को पहली रोटी या जो कुछ भी हो, वो खाने के लिए जरूर दें. ऐसा करने से लाभ मिलेगा।
आक का पौधा
जब भी आपका अच्छा समय आने वाला होता है, तो आपके घर के सामने आक का पौधा उगता हुए नजर आएगा। ये भी बहुत शुभ होता है।
सफेद कबूतर
यदि आपके घर में सफेद कबूतर आकर बैठे, तो समझ जाएं कि आपका अच्छा समय शुरू होने वाला है।
तितली
अच्छा समय आने से पहले आपको विभिन्न रंगों की तितिलियां देखने को मिल जाएंगी।