VIDEO : स्टंट वुमन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, चलते पंखे को जीभ से रोका

जीभ से चलते पंखे को बंद करस्टंट मैन ही एक्शन फिल्मों में आग लगाने का काम करते हैं. इनके स्टंट इतने शानदार होते हैं कि देखने वालों का अंग-अंग भड़क जाता है. स्टंट मैन अपने करतब को लेकर अक्सर सुर्खियाँ बटोरते हैं. लेकिन इस बार इस स्टंट वुमन के करतब को देखकर पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. इस स्टंट का वीडियो देखकर दांतों तले उंगली दबा लेंगे. इनके नाम गिनीज बुक में कई विश्व रिकॉर्ड दर्ज हैं. हाल ही में महिला ने नए स्टंट में स्विच से पंखे को बंद करने के बजाय अपनी जीभ से चलते पंखे को बंद कर दिया.

इस महिला का नाम जोई लैमोर है. जोई ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं. वह हमेशा अलग करने की कोशिश करती रहती हैं. इसलिए वह स्टंटवुमन बन गईं. उन्हें लोग जोई एलिस के नाम से भी जानते हैं.

जोई ने तेजी से चलते हुए पंखे को अपनी जीभ से रोक दिया. यह वर्ल्ड रिकॉर्ड जोई ने एक इटेलियन गेम शो के दौरान बनाया, जिसका नाम ला शो दि रिकार्ड है. इस स्टंट के बाद जोई ने अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.

जोई ने 1 मिनट में 32 बार पंखे की स्पी ड को कम किया. इससे पहले उएक मिनट में 20 बार पंखे की स्पी1ड को जीरो किया था.
जोई ने सर्कस में 15 वर्ष तक काम किया है. जोई ने कई सर्कस में काम किया है. साथ ही उन्होंने कई खतरनाक स्टंट शो भी किए हैं. जोई के स्टंट में आग, चाबुक, तलवार, ग्लास और बिजली के उपकरण शामिल होते हैं.

https://www.youtube.com/watch?time_continue=1&v=Lf814UKG0fk

LIVE TV