जीजा के घर आए साले की गला काटकर निर्मम हत्या, पुलिस के लिए भी घटना बनी पहेली

जालौन के कोटरा थाना क्षेत्र के ग्राम बरसार में जीजा के घर आये एक युवक की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या से इलाके में हड़कम्प मच गया। इस घटना की सूचना पर कोटरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

बताया गया कि झांसी जनपद के बरुआ सागर के रहने वाले हरिमोहन तिवारी अपने जीजा कोटरा थाने के ग्राम बरसार निवासी अरुण सरवईया के घर आया था, जब वह गांव के बाहर शौचालय के लिये गया था तभी अज्ञात लोगों ने उसकी गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। इसके बाद वह शौचालय के पास शव को फेंककर भाग गये।

घटना की जानकारी तब हुई जब उसका जीजा अरुण पहुंचा और उसने अपने साले को मृत देखा। इसके बाद तत्काल पुलिस को मामले की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह पुलिस प्रशासन के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर की। वही इस हत्या से इलाके में हड़कम्प मचा हुआ है। पुलिस ने हत्या का कारण तथा आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

LIVE TV