जीका के डर से विश्व नम्बर-1 गोल्फर जेसन नहीं जाएंगे रियो

जीकाएकरोन (ओहिओ): विश्व के नंबर-1 गोल्फ खिलाड़ी आस्ट्रेलिया के जेसन डे ने जीका वायरस के कारण मंगलवार को इसी साल अगस्त में होने वाले रियो ओलम्पिक से अपना नाम वापस ले लिया है। जेसन ने विश्व गोल्फ चैम्पियनशिप ब्रिजस्टोन इंविटेशनल कार्यक्रम में इस बात की घोषणा की।

जेसन ने अपने एक बयान में कहा, “बड़े दुख के साथ मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं अगस्त 2016 में रियो डी जेनेरियो में होने वाले ग्रीष्कालीन ओलम्पिक में हिस्सा नहीं लूंगा।”

उन्होंने कहा, “मेरे इस फैसले का कारण जीका वायरस पर मेरी चिंता है। इससे मेरी पत्नी के गर्भाशय पर असर पड़ सकता है।” जेसन उन जाने माने गोल्फ खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने जीका के डर से ओलम्पिक से अपना नाम वापस ले लिया है।

उनके अलावा विश्व नंबर-4 रोरी मैक्लोरी, एडम स्कॉट, लुइस ओस्थुइजेन, चार्ल श्चावार्टेजेल, मार्क लिएशमैन और विजय सिंह शामिल हैं।

LIVE TV