इंडियन रेलवे अपने पैसेंजर्स को देने वाला है बेहतरीन सौगात, अब एसी ट्रेन का सफर होगा और भी सस्ता

जीएसटीनई दिल्ली। जीएसटी को लॉन्च करने के बाद मोदी सरकार एक बार फिर देशवासियों के बेहतरीन सौगात देने की तैयारी कर रही है। दरअसल भारतीय रेल जल्द ही ऐसे एसी कोच लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है जिसका किराया थर्ड एसी से भी कम होगा। इंडियन रेलवे अपने पैसेंजर्स को सस्ते में एसी का सफर कराने के लिए इकॉनामी क्लास के एसी कोच बना रहा है। प्रस्तावित फुल एसी ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी के अलावा अब ‘इकॉनमी एसी क्लास’ के तीन कोच होंगे।

रेलवे के इस अपकमिंग कोच की खायसियत ये होगी कि इसमें सफर करते समय यात्रियों को कंबल की जरूरत नहीं होगी क्योंकि इसका टेंपरेचर 24 से 25 डिग्री सेल्सियस ही होगा। इन वातानूकुलित ट्रेनों में ऑटोमेटिक दरवाजे भी होंगे। बता दें कि भारतीय रेलवे की ये योजना कुछ खास रूट पर अपने यात्रियों के सफर को आरामदायक बनाने के लिए है। रेलवे ने अपने मिशन को पूरा करने के लिए एक विशेष टीम भी बनाई है।

यह भी पढ़ें : मिली दुर्लभ छिपकली: जहरीली नहीं, लेकिन आवाज डरावनी

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘प्रस्तावित नए इकॉनमी एसी क्लास में दूसरी एसी क्लास ट्रेनों की तरह ठंडक नहीं रहेगी और इनमें तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के करीब फिक्स रहेगा। नई ट्रेनों में इकॉनमी एसी क्लास के कोच ज्यादा से ज्यादा रखने की रेलवे की योजना है जिससे यात्रियों का सफर आरामदायक हो सके।

LIVE TV