अब सस्ती होगी आशिकी, लव कपल्स के लिए खुशखबरी लाया GST

जीएसटीमुंबई : गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) को लेकर पूरे देश में हल्ला मचा हुआ है. जीएसटी की वजह से प्यार करने वालों के भी तोते उड़े हुए हैं. लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है. आम से लेकर खास को इससे कई फायदे होने वाले हैं. इसका प्रॉफिट सभी को होने वाला है तो इससे लवर्स अछूते कैसे रह सकते हैं. जीएसटी लागू होने के बाद भी कपल को कोई मुश्किल नहीं आएगी. डिनर से लेकर बेडरूम डेट में भारी छूट मिलने वाली है.

 मूवी डेट
अपने पार्टनर के साथ किसी भी मल्टीप्लेक्स में जाकर मूवी देख सकते हैं. सरकार ने मूवी टिकट पर जीएसटी को 28 प्रतिशत की पूर्व निर्धारित दर से 100 से 18 फीसदी घटा दिया गया है.

डिनर डेट

प्यार का रास्ता अक्सर पेट से होकर जाता है. ऐसा अक्सर लोगों को कहते सुना होगा. अगर आप भी रोमांटिक डिनर डेट पर जाना चाहते हैं तो जीएसटी लागू होने के बाद रोज डेट प्लान कर सकते हैं. अपनी गर्लफ्रेंड को किसी भी फाइव स्टार होटल में खाना खिला सकते हैं. एक जुलाई से जीएसटी लगने के बाद होटल के किराए 28 प्रतिशत से 18 प्रतिशत तक कम हो जाएंगे.

कैब एक्सपेंस
अब कपल के बीच की सारी दूरियां खत्म हो जाएंगी. लड़का हो या लड़की किसी को भी घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा. जब भी पार्टनर से मिलने का मन करे उबर या ओला में से किसी केब को बुक करा लें. क्योंकि 6 प्रतिशत के टैक्स को करके पांच प्रतिशत कर दिया गया है.

बेडरूम डेट
अपने पार्टनर के साथ सेफ सेक्स करने के लिए अब आपको कंडोम या फिर किसी गर्भनिरोधक के लिए कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा. इन चीजों को भी टैक्स फ्री रखा गया है.

 

LIVE TV