बड़ी खबर : कायम हुई मोदी की बादशाहत, इस फैसले पर पूरे देश ने दिखाया ऐसा दम कि एक महीने बाद से ही…

जीएसटी परिषदनई दिल्ली। सभी राज्यों ने 1 जुलाई से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने पर सहमति जताई है। यहां चल रही जीएसटी परिषद की 15वीं बैठक में बाकी बचे 6 सामानों की करों की दरों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिसमें सोना भी शामिल है। केरल के वित्त मंत्री थॉमस इसाक ने जीएसटी परिषद की बैठक के बीच में विराम के दौरान शनिवार दोपहर कहा, “सभी राज्य 1 जुलाई से जीएसटी को लागू करने पर सहमत हो गए हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि परिषद में 6 सामानों पर कर की दरों को तय करने के लिए चर्चा हो रही है, जिसमें सोना, वस्त्र, चप्पल-जूते, बिस्कुट और बीड़ी शामिल है।

वहीं, 1,211 सामानों पर कर की दरों को पिछले परिषद की श्रीनगर में हुई बैठक में तय किया गया है।

इस सप्ताह के शुरू में पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने 1 जुलाई से जीएसटी को लागू करने पर गंभीर संदेह जताया था।

वित्त मंत्री अरुण जेटली जीएसटी परिषद के प्रमुख हैं। उन्होंने गुरुवार को उद्योग जगत से जीएसटी के लिए तैयार रहने को कहा और कहा कि इसे लागू करने की तारीख में बदलाव नहीं होगा।

LIVE TV