‘जीएसटी और नोटबंदी की वजह से देश में चल रहा आर्थिक आपातकाल’

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अर्थव्यवस्था को तबाह करने का आरोप लगाया और कहा कि देश में ‘आर्थिक आपातकाल’ है।

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए यहां कांग्रेस घोषणापत्र जारी करने के बाद ‘आर्थिक अव्यवस्था’ के लिए नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को जिम्मेदार ठहराते हुए राहुल ने कहा कि उनकी पार्टी हालात को पटरी पर लाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

अन्य चीजों के बीच राहुल ने वादा किया कि कांग्रेस सरकार अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए उद्यमियों को तीन साल तक बिना अनुमति नया उद्यम शुरू करने की इजाजत देगी।

उन्होंने कहा, “वे किसान, जो बैंकों से लिया ऋण चुकाने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें आपराधिक मामले का सामना नहीं करना होगा। उनपर दीवानी मामला चलेगा।”

कांग्रेस नेता ने शिक्षा व स्वास्थ्य पर सरकारी खर्च बढ़ाने का भी संकल्प लिया।

उन्होंने कहा, “भाजपा नफरत फैला रही है..हम देश को एक करना चाहते हैं।”

उन्होंने प्रधानमंत्री पर युवाओं को दो करोड़ नौकरियां देने जैसे मुद्दों पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया।

डोनाल्ड ट्रंप कर चुके हैं शादी से लेकर गोल्फ के मैदान तक कर चुके हैं धोखाधड़ी

बार-बार पूछे जाने पर राहुल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए नैरेटिव पहले से ही तय किया जा चुका है और यह आर्थिक मुद्दों और कष्ट पर टिका हुआ है।

यह पूछने पर कि क्या पत्रकार भावी प्रधानमंत्री के साथ बात कर रहे हैं, जिसपर उन्होंने जवाब दिया, “ये सवाल लोगों से पूछिए।”

LIVE TV