जिसके लिए दर्शक होते है इक्ट्ठा उसे गार्ड ने नहीं दी एंट्री

ऐसा लगता है कि रोजर उतने फेमस नहीं हैं जितना हमने सोचा था. अब उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपनी पहचान बताने के लिए आईडी साथ ले जानी पड़ रही है. बहरहाल, नियम तो सबके लिए बराबर हैं. ऐसे में अगर इस पचड़े में छह बार के चैंपियन, 20 ग्रैंड स्लैम विजेता और अक्सर नंबर 1 रहने वाले रोजर फेडरर पड़ें तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए.

टेनिस के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक रोजर फेडरर को उस समय असहज स्थिति का सामना करना पड़ा जब ऑस्ट्रेलियाई ओपन का एक्रीडिटेशन कार्ड (मान्यता पत्र) नहीं होने के कारण सुरक्षाकर्मी ने उन्हें रोक दिया.

ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब छह बार जीतने वाले फेडरर ने भी हालांकि सुरक्षाकर्मी का सम्मान किया और वहीं रूक गये. इसके थोड़े समय बाद ही फेडरर के कोचिंग दल का एक सदस्य उनके कार्ड के साथ पहुंचा जिसके बाद ही फेडरर को अंदर जाने की अनुमति मिली.

पंजाब में 400 करोड़ निवेश करेगा हीरो साइकिल्स, सीएम ने किया वादा

सुरक्षाकर्मी का फेडरर को रोकने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी प्रचलित हो रहा जिसमें लोग सुरक्षाकर्मी और फेडरर दोनों के बर्ताव की तारीफ कर रहे हैं.

LIVE TV