जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 1663, दो चिकित्सक समेत 33 लोग हुए कोरोना संक्रमित

बीते 24 घंटे में दो चिकित्सक समेत 33 और लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 10 की हालत गंभीर होने पर उन्हें डेडिकेटेड वार्ड में शिफ्ट किया गया है। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1663 हो गई है। इनमें 520 स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं।

शुक्रवार को एंटीजन, टू-नॉट व डॉ.राममनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से आई रिपोर्ट में मेडिकल कॉलेज के दो चिकित्सक समेत 33 लोग संक्रमित पाए गए हैं। अब तक जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1663 हो गई है। इनमें 1117 लोगों का कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि 520 लोग स्वस्थ होकर घर पहुंच गए हैं। 26 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। सीएमओ डॉ.एसके सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की बढ़ी संख्या को देखते हुए संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की एंटीजन किट से जांच की जा रही है। पारले चीनी मिल में 100 कर्मियों के भरे सैंपल

कैसरगंज : चिकित्साधिकारी डॉ. रागिनी सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम ने पारले चीनी मिल परसेंडी में 100 अधिकारियों व कर्मचारियों का कोविड-19 जांच के लिए सैंपल लिया। थर्मल स्क्रीनिग की। एलटी सुनील श्रीवास्तव, एलए नंदलाल गुप्त मौजूद रहे।

बेरिकेडिग कर गांव का कराया सैनिटाइज

रामगांव : थाना क्षेत्र के ग्राम बढ़इन बाग में युवक के संक्रमित पाए जाने पर एडीओ पंचायत मंशाराम यादव ने गांव में बेरिकेडिग कराकर सैनिटाइज कराया। कोविड अस्पताल चित्तौरा में उसका इलाज चल रहा है।

नोडल अधिकारी ने किया सीएचसी का निरीक्षण

कैसरगंज : जिले के नोडल अधिकारी राकेश कुमार ने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। कोरोना हेल्प डेस्क, स्क्रीनिग सेंटर व कोविड कंट्रोल रूम का जायजा लिया। अधीक्षक डॉ. एनके सिंह से ब्लॉक रैपिड रेस्क्यू टीम व दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। एसडीएम महेश कुमार कैथल, डॉ. वीके सिंह मौजूद रहे।

LIVE TV