
दिल्ली रोड की पॉश कालोनी इलेविन आर्चिड में लगातार मरीज निकल रहे हैं। यही हाल थाना कोतवाली क्षेत्र के बाजार कटरानाज का है। प्रशासन ने शहर के इस मुख्य बाजार को फिर से हॉटस्पाट बना दिया है। लेकिन, वहां इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है।

जिले में 231 स्थानों को हॉटस्पाट हैं। इनमें सख्ती अब नाम मात्र है। लालनगरी, सराय कोठीवालान, भोलानाथ कालोनी, अक्का पांडे, भोजपुर, पंचशील कालोनी, लाजपतनगर, आदर्श नगर कालोनी, नवाबपुरा, सुपरटैक, चकलालपुर, ढकिया पीरू, जाहिद नगर, बरवलान, आकाश रेजीडेंसी, पाकबड़ा का छीपीवाला, चक्कर की मिलक फत्तेहपुर विश्नोई आदि ऐसे इलाके हैं, जो बार-बार हॉटस्पाट की सूची में शामिल हो रहे हैं। कोरोना ने शहर से निकलकर गांवों में भी पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। सम्भल रोड के फत्तेहपुर खास, जाफरपुर, ग्राम दौलारी, सैंजना, रोशनपुर बहेड़ी, कासमपुर आदि गांव में भी काेरोना के मरीज मिले हैं। जिसकी वजह से इन गांवों को हॉटस्पाट बनाकर कोरोना जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें काम कर रही हैं। कोरोना सेल के प्रभारी एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार ने बताया कि हॉटस्पाट में खुद ही सावधान रहने की जरूरत है। शारीरिक दूरी बनाए रखें। मॉस्क का इस्तेमाल करना न भूलें।