जिले में मिले तीन बैंक कर्मियों समेत 13 कोरोना संक्रमित, पढ़े पूरी खबर

जिले में 13 और कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें तीन बैंक कर्मचारी हैं, जबकि एक पालिका कर्मी है। दो जिला अस्पताल के कर्मचारी शामिल हैं। इसके अलावा दो कुवैत और एक मुंबई से आया युवक है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुबोध कुमार शर्मा ने बताया कि 13 जुलाई को भेजे सेंपल की रिपोर्ट शनिवार को मिली है। इनमें 314 निगेटिव आए हैं।

23 पुराने संक्रमित ठीक हो गए हैं। 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है। इनमें चार की रिपोर्ट जिला अस्पताल की ट्रू नेट मशीन से आई है, जबकि बाकी की लखऊ लैब से मिली है। संक्रमितों में बैंक ऑफ बड़ौदा की खौद शाखा के दो, टांडा के मनिहान के प्रथमा बैंक कर्मचारी और एक रामपुर नगर पालिका के कर्मचारी हैं। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के कंप्यूटर आपरेटर और तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की महिला काउंसलर कोरोना संक्रमित हुई हैं। शहर के मुहल्ला गूजर टोला और सरगढ़ी का मझरा के दो युवकों की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। दोनों 12 जुलाई को कुवैत से आए थे। मुंबई से लौटे मुहल्ला थाना हजियानी के एक युवक में भी कोरोना संक्रमण मिला है। इसके अलावा मसवासी स्वार की एक महिला और मिलक के भैसोड़ी गांव के युवक की रिपोर्ट पॉजीटिव है। सिविल लाइंस और इंदिरा कालोनी माला रोड के एक-एक व्यक्ति में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी को जौहर यूनिवर्सिटी के कोविड केयर सेंटर भेज दिया है। इनके परिजनों और संपर्क में आए लोगों की जांच कराई जाएगी। गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 533 पहुंच गई है। इनमें 412 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 12 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 109 सक्रिय मरीज हैं। 

LIVE TV