जिला स्तर की बैठककर लोगों को किया गया जागरूक, लोगों को समझाई गयीं ये बातें

REPORT- KASHINATH

वाराणसी : अयोध्या मामले में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिए जाने वाले संभावित निर्णय के बाद शहर का अमन-चैन सुख शांति व भाईचारा बना रहे जिसके मद्देनजर आज जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने कमिश्नरी सभागार में शहर के सभी धर्मों के गणमान्य लोगो के साथ बैठक की।

जिसमें व्यापारी पुजारी मौलवी सभी के साथ एक संयुक्त बैठक करते हुए उन्हें संकल्प दिलाया कि चाहे जैसा भी कंडीशन हो चाहे जिस प्रकार की परिस्थिति आ जाए माननीय सुप्रीम कोर्ट का जो भी निर्णय हो वह सभी लोगों को मानना चाहिए और उस निर्णय के बाद शहर की आबोहवा न बिगड़ पाए।

जिसे लेकर जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों ने बारी-बारी से अपने संबोधन के दौरान शहरवासियों से अपील करते हुए निर्णय के बाद बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया और पुलिस व प्रशासनिक तैयारियों के बारे में भी आमजन को जानकारी देते हुए जागरूक किया कहा कि आप सभी को घबराने की जरूरत नहीं इस दौरान अधिकारियों ने विशेष रूप से आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे युवा सोशल मीडिया का ज्यादा प्रयोग करते हैं।

व्हाट्सएप प्रयोग करते हैं और कई बार इन सोशल मीडिया के दुरुपयोग के कारण ही बात बिगड़ जाती है । इसलिए आप अपने बच्चों को अपने मोहल्ले वासियों को अपने अगल-बगल वालों को व्हाट्सएप के दुरुपयोग के बारे में बताएं और व्हाट्सएप पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट को शेयर न करें साथ ही यदि ऐसा कुछ कोई करता है तो उसकी जानकारी तत्काल पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को दें।

बैक में कैश काउंटर से युवक ने उड़ाया पैसे से भरा बैग, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

बैठक में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, एसएसपी प्रभाकर चौधरी, एसपीसिटी दिनेश कुमार सिंह, एसपी ग्रामीण मार्तण्ड प्रकाश सिंह, आईजी विजय मीना,एडीजी बृजभूषण, ऐ.डी.एम सीटी विनय कुमार सिंह ने जनता से अपनी बात रखी। लगभग चार सौ की संख्या में लोग बैठक में शामिल थे।

LIVE TV