जिलाधिकारी ने की लेखपालों पर कार्यवाई, 317 लेखपालों की सर्विस पर लगाई..

रिपोर्ट- राम चंद्र सैनी

फतेहपुर – यूपी में कई दिनों से लगातार लेखपालों द्वारा अपनी मांगो को लेकर धरने पर बैठे हैं , जिसके कारण सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन हो रही है।

जिसके बाद शासन के सख्त रवैये के बाद कई जिलों के लेखपालों के ऊपर एस्मा के तहत कार्यवाही की गई है। वहीँ फतेहपुर जिले के डीएम संजीव सिंह ने 27 लेखपालों के ऊपर सस्पेंशन की कार्यवाही करते हुए 317 लेखपालों की सर्विस पर ब्रेक भी लगा दी है ।

कचहरी सीरियल विस्फोट मामले में दोषियों की सजा से वकील असंतुष्ट, की ये मांग

और धरना ने समाप्त करने पर आगे ओर भी कार्यवाही की चेतावनी दी है। वहीँ डीएम संजीव कुमार ने बताया की लगातार लेखपालों द्वारा हड़ताल पर जाने के बाद 27 लेखपालों के ऊपर सस्पेंशन की कार्यवाही करते हुए 317 लेखपालों की सर्विस पर ब्रेक भी लगा दी है और जल्द से जल्द अपने कार्यों में वापस आ जाने की चेतावनी दी गई है।

नागरिकता संशोधन कानून ! उत्तर प्रदेश में ही नहीं प्रदर्शन बल्कि पूरे राज्य में फैली इसकी आग…

LIVE TV