JIO फोन होगा फ्री, सिक्योरिटी के लिए देने होंगे 1500 रुपये, बाद में होगा रिफंड

जियोनई दिल्ली। रिलायंस ने 39वें एजीएम में रिलायंस जियो को लॉन्च कर दूरसंचार के क्षेत्र में धमाका किया था। जिसके बाद यह भी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी 500 रुपये में 4G फीचर फोन लॉन्च कर सकती है। जिसको लांच करने की आज मुकेश अंबानी ने पुष्‍टि कर दी है। इस फीचर फोन के लॉन्‍च होने के बाद एक बार फिर से रिलायंस का यूजर बेस मजबूत होने की उम्‍मीद की जा रही है।

हर एक ऐलान बनेगा रिकॉर्ड

सूत्रों के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज अगले दो साल में 20 करोड़ फीचर फोन बेचने का प्लान कर रही है। इसको जियोफाइबर नाम दिए जाने की उम्‍मीद है। इसकी छह शहरों में टेस्टिंग चल रही है। कंपनी बाकी शहरों में भी इसकी टेस्टिंग करने का प्‍लान कर रही है।

जियोफाइबर ब्रॉडबैंड के तहत यूजर को 100GB डाटा और 100mbps की स्पीड दी जाएगी और यह सर्विस तीन महीनों के लिए मुफ्त दी जाएगी। इसके लिए ग्राहक को रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपोजिट के तौर पर 4,500 रुपये दिए जाएंगे।

जियो

जियो 4जी फीचर फोन की खूबियां

– 24 अगस्‍त से शुरू होगी बुकिंग .

– फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड अगला कदम है जियो के लिए है.

– जियो फोन 2G फीचर फोन को ‘खत्म’ कर देंगे.

– हर महीने 5 मिलियन जियो फोन उपलब्ध कराए जाएंगे.

– सभी जियो फोन मेड इन इंडिया होंगे.

– प्री बुकिंग कस्टमर्स को जल्दी मिलेगा जियो फोन

– जियो फोन यूजर टेस्टिंग के लिए 15 अगस्त से लमिगा. 24 अगस्त से प्री बुकिंग होगी.

– भारत इंडिया कनेक्टिविटी में जियो बढ़ चढ़ कर रोल अदा करेगा.

– फोन तो फ्री है, लेकिन आपको इसके लिए 1500 रुपये देने होंगे. 3 साल के बाद फोन वापस करके 1500 रुपये वापस लिए जा सकते हैं.

– कंपनी ने इसकी कीमत 0 रुपये रखा है. जियो कस्टमर्स को यह फ्री मिलेगा. इसे मिस यूज से बचाने के लिए 1500 रुपये देने होंगे जो रिफंडेबल होगा.

– जियो फोन की कीमत क्या होगी?

-24 और 54 रुपये का वीकली और दो दिन वाला प्लान भी हुआ लॉन्च. 24 रुपये में दो दिन और 54 रुपये में वीकली प्लान

– जियो फोन के सभी कंटेंट बड़ी स्क्रीन में देखे जा सकेंगे, इसके लिए जियो ने खास तरह का टीवी केबल का भी ऐलान किया है.

-जियो फोन को किसी भी टीवी के साथ कनेक्ट किया जा सकेग, स्मार्ट टीवी न हो फिर भी कनेक्ट होगा

– धन धना धन प्लान जियो फोन 153 रुपये में ही मिलेगा

– 153 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा इस फोन में साफ में फ्री वॉयस कॉल भी

– 15 अगस्त से सभी फीचर फोन के लिए अंबानी ने डिजिटल फ्रीडम का ऐलान किया

– जियो फोन पर वॉयस हमेशा फ्री होगा

– जियो फोन के टैरिफ और प्राइस

– इसमें सिक्योर पेमेंट के फीचर्स दिए गए हैं.

– इस फोन में आने वाले समय में एनएफसी टेक दिया जाएगा. इसे बैंक से जोड़ा जा सकेगा. इससे पेमेंट भी किए जा सकते हैं.

– अकाश अंबानी इस फोन में मन की बात चला रहे हैं.

– नंबर 5 को प्रेस करके पैनिक अलर्ट ऐक्टिवेट किया जा सकता है

– दूसरे स्मार्टफोन से ज्यादा पावरफुल है इसकी स्पीकर

– जियो म्यूजिक पर कोई भी गाने सुन सकते हैं. फिलहाल वंदे मातरम सुनाया जा रहा है.

– वॉयस कमांड्स पर काम करेगा जियो फोन, यानी बिना कीबोर्ड प्रेस किए भी इसे यूज कर सकते हैं आप

– 21 भाषाओं को सपोर्ट करेगा ये सस्ता 4G फोन, कीबोर्ड के अलावा इससे वॉयस कमांड दे सकते हैं.

– आकाश अंबानी और ईशा अंबानी लॉन्च कर रहे हैं जियो फोन

– आकाश अंबानी जियो फोन के बारे में बताएंगे

– मेड इन इंडिया होगा सबसे सस्ता 4G फीचर फोन

– एंट्री लेवल स्मार्टफोन का दाम 3 से 4000 रुपये है

– फीचर फोन यूजर्स को कॉलिंग के लिए देने होते हैं पैसे. स्मार्टफोन कस्टमर्स को कॉलिंग के लिए कम पैसे देने होते हैं

– सितंबर तक देश भर में 10 हजार जियो ऑफिस होंगे. हम सभी बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ पार्टनर्शिप करेंगे

– जियो ने सिर्फ 3 साल में सबसे बड़ा 4G नेटवर्क तैयार किया है

– जियो की वजह से 2G कवरेज से ज्यादा होगा देश में 4G कवरेज

– जल्द ही जियो का कवरेज देश भर 99.9 फीसदी होगा

– जियो का नेटवर्क देशभर में लगातार बढ़ रहा है

– TRAI के स्पीड टेस्ट में पिछले कुछ महीनों से जियो टॉप पर है.

– जियो डेटा स्ट्रॉन्ग नेटवर्क है जिसे तेज स्पीड और डेटा कवरेज के लिए डिजाइन किया गया है.

-अब होगा सबसे सस्ते 4G मोबाइल का ऐलान

– भारत में 78 करोड़ मोबाइल यूजर्स हैं. इसमें 55 करोड़ फीचर फोन है जिन्हें स्मार्टफोन की सुविधा नहीं मिलती.

– प्राइम मेंबर्स का खासतौर पर अदा किया शुक्रिया

– ज्यादातर लोगों ने 309 रुपये वाला रिचार्ज कराया है.

– अब जियो के पास 100 मिलियन से ज्यादा कस्टमर्स हैं जो पैसे देते हैं.

– सबसे ज्यादा लोग फ्री टू पेड सर्विस में आए हैं.

– जियो के पहले मोबाइल ब्रॉडबैंड में 155 और अब मोबाइल डेटा खपत में भारत नंबर-1 है.

– मोबाइल डेटा यूसेज में भारत ने अमेरिका और चीन को पीछे छोड़ा.

– 125 करोड़ गीगाबिट्स हर महीने डेटा सिर्फ जियो यूजर्स यूज करते हैं. 165 करोड़ घंटे हर महीने वीडियो देखते हैं जियो कस्टमर्स.

– सिर्फ छह महीनों में डेटा की खपर 20 करोड़ गीगबिट्स से आगे निकल गया.

– पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया विजन का शुक्रिया अदा किया.

– 250 करोड़ मिनट वॉयस और वीडियो कॉल हर दिन.

– एलटीई और वॉयस कॉल के बारे में बता रहे हैं अंबानी

– यह दुनिया में फास्टेट एडोप्शन है दुनिया भर में, इस मामले में फेसबुक और व्हाट्सऐप को भी छोड़ा पीछे

– एवरेज जियो ने हर सेकंड 7 कस्टमर्स जुटाए

– जियो के लिए जो टार्गेट फिक्स किए गए उस पर हम खरे उतरे

– अब रिलयासं जियो के बारे में बोल रहे हैं मुकेश अंबनी

– इस एजीएम में मुकेश अंबानी की मां कोकिला बेन भी मौजूद हैं.

– 1977 में 100 रुपये के शेयर की वैल्यू लगभग 16 लाख हो गई है.

– 40 सालों में 10 हजार गुना बढ़ोतरी हुई बिजनेस में

– कैसे स्टार्टअप से टर्न ऑवर में लगातार बढ़ोतरी हुई है ये बता रहे हैं.

– टोटल ऐसेट 37 करोड़ से 7 हजार करोड़ बढ़ी
– मुकेश अंबानी रिलायंस के बारे में बता रहे हैं

ए जाएंगे।

LIVE TV