जियो के साथ जुड़ा Meizu, मार्केट में उतारे तीन नए शानदार हैंडसेट

लखनऊ। जियो से साझेदारी की घोषणा करते हुए चीनी फोन निर्माता कंपनी मीजू ने भारत में अपने तीन लेटेस्ट हैंडसेट- ‘सी9’, ‘एम6टी’ और ‘एम16टीएच’ लांच किए। इन सभी फोन्स को ऑनलाइन ही उपलब्घ कराया गया है।

5.45 इंच की डिस्प्ले वाले ‘सी9’ का स्क्रीन रिजोल्यूशन 720 बाई 1440 है और इस स्मार्टफोन की कीमत 5,900 रुपये है। 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा वाले स्मार्टफोन में 3,000 एमएएच की बैटरी के साथ है।

जानकारी के मुताबिक, “एमेजन और रिलायंस जियो ने पहले 10 दिनों के लिए विशेष इंट्रोडक्टरी ऑफर दिया है जिसके तहत यह डिवाइस सिर्फ 4,999 रुपये में दी जाएगी।”

मीजू ‘एम6टी’ की कीमत 7,999 रुपये है और इसमें 13 मेगापिक्सल और दो मेगापिक्सल का डुअल कैमरा और 3,300 एमएएच की बैटरी के साथ उपलब्ध कराया गया है।

कश्मीरी आतंकवादी जाकिर मूसा पंजाब में, सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर

कंपनी ने कहा, “मीजू एम16टीएच आठ जीबी और 128 जीबी वैरिएंट में है और यह एमेजन पर 39,999 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर उपलब्ध है।”

एम16टीएच में रियर पर 12 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का डुअल इमेजिंग सिस्टम है, वहीं 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

लीक हुए Sony Xperia XZ4 के सारे स्पेसिफिकेशन, दुनिया का पहला ऐसा फोन होगा जो…

यह ‘क्वैल्कम स्नैपड्रेगन 845’ से लैस है और इसमें 3,010 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी दी गई है।

कंपनी ने कहा कि रिलायंस जियो के साथ साझेदारी के तहत मीजू अपना ‘सी9’ स्मार्टफोन देशभर में जियो के माध्यमों से बेच सकेगा।

‘एम16टीएच’ खरीदने वाले जियो उपभोक्ताओं को 2,200 रुपये का कैशबैक तथा 100 जीबी का अतिरिक्त डाटा मिलेगा।

LIVE TV