जियोफोन यूजर्स के लिए जल्द लॉन्च होगा आरोग्य सेतु का नया फीचर्स…

भारत सरकार ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को आरोग्य सेतु मोबाइल एप से जोड़ने के लिए लगातार काम कर रही है। इस कड़ी में बीते बुधवार को सरकार ने फीचर फोन और लैंडलाइन यूजर्स के लिए आईवीआरएस सेवा लॉन्च की थी। वहीं, अब सरकार जियोफोन यूजर्स के लिए अलग से आरोग्य सेतु मोबाइल एप को पेश करने की तैयारी कर रही है। इस बात की जानकारी MyGov India के सीईओ अभिषेक सिंह ने इंटरव्यू के दौरान साझा की है।

MyGov India के सीईओ अभिषेक सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा है कि भारत सरकार जियोफोन यूजर्स के लिए अलग वर्जन वाला आरोग्य सेतु मोबाइल तैयार कर रही है। यह मोबाइल एप KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। आपको बता दें कि रिलायंस जियो के सभी जियोफोन इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर ही काम करते हैं।

अभिषेक सिंह ने कहा है कि हमें पता है कि भारत में इस समय 40 से लेकर 50 करोड़ तक स्मार्टफोन यूजर्स हैं। इसके साथ ही फीचर फोन यूजर्स की भी कमी नहीं है। इसके अलावा 11 करोड़ जियोफोन यूजर्स भी हैं। तो ऐसे में इन सभी यूजर्स को आरोग्य सेतु मोबाइल एप से जोड़ना बहुत जरूरी है। उन्होंने आगे कहा है कि कोरोना वायरस को पूरी तरह से ट्रैक करने के लिए सरकार जल्द जियोफोन यूजर्स के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल एप लॉन्च करेगी। हालांकि, अभिषेक सिंह ने इस एप लॉन्चिंग तारीख का खुलासा नहीं किया है।

भारत सरकार ने बुधवार को फीचर फोन और लैंडलाइन यूजर्स के लिए आरोग्य सेतु आईवीआरएस सेवा को लॉन्च किया था। इस सेवा के तहत फीचर फोन और लैंडलाइन यूजर्स 1921 टॉल-फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल देकर वायरस से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं। खास बात यह है कि यह सेवा 11 क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करती है।

आरोग्य सेतु एप को कोरोना वायरस के संक्रमित को रोकने के लिए उद्देश्य से बनाया गया है। आरोग्य सेतु एप लोगों को बताएगा कि आप किसी कोरोना संक्रमित शख्स के संपर्क में आए हैं या नहीं। इसके अलावा इस एप से आप यह भी पता लगा सकते हैं कि आपको कोरोना संक्रमण का कितना खतरा है।

आरोग्य सेतु एप को हिंदी, अंग्रेजी और मराठी समेत 11 भाषाओं में उपलब्ध है। इस एप में कोरोना वायरस के रोकथाम के भी तरीके बताए गए हैं। इसके अलावा यह एप आपकी लोकेशन और ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर बताएगा कि आपको कोरोना संक्रमण का खतरा है या नहीं। एप को गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड करने के बाद नाम और मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करना होगा। इसके बाद भाषा का चुनाव करना होगा। एप को खोलते ही में एप बताएगा कि आपको कोरोना वायरस से संक्रमण का खतरा है या नहीं।

 

LIVE TV