जितिन प्रसाद का BJP में स्वागत करते हुए सिंधिया बोले- ‘वो मेरे छोटे भाई जैसा’

बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यूपी के बड़े कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद के पार्टी में आने का स्वागत किया है। सिंधिया ने कहा कि वो मेरे छोटे भाई की तरह है और वह उसका भारतीय जनता पार्टी में स्वागत करते हैं। यूपी के पूर्वांचल में बड़े ब्राह्मण नेता जितिन प्रसाद ने बुधवार को कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली। ज्योतिरादित्य की तरह जितिन प्रसाद के पिता भी बड़े कांग्रेस नेता और केंद्रीय मंत्री रहे थे। जितिन प्रसाद औऱ ज्योतिरादित्य भी मनमोहन सिंह की सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं।

47 साल के जितिन प्रसाद ने कुछ दिनों पहले ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके जन्मदिन पर बधाई थी, इसके बाद से ही उनके नए कदम को लेकर कयास लगाए जाने लगे थे। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ही ऐसी अटकलें जोरों पर थीं कि जितिन बीजेपी में जा सकते हैं। माना जाता है कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के त्वरित हस्तक्षेप के कारण प्रसाद ने अपना फैसला तब वापस ले लिया था। ज्‍योतिरादित्‍य के बाद बीजेपी में जाने वाले प्रसाद राहुल गांधी के दूसरे सबसे करीबी नेता हैं। ज्‍योतिरादित्‍य ने पिछले साल बीजेपी ज्‍वॉइन की थी और उनके समर्थक विधायकों के इस्तीफे के कारण कांग्रेस को एमपी में अपनी सरकार भी गंवानी पड़ी थी।

LIVE TV