FTIL के फाउंडर जिग्नेश शाह घोटाले के आरोप में गिरफ्तार

जिग्नेश शाह नई दिल्ली | प्रवर्तन निदेशालय ने फाइनेंशियल टेक्नॉलिजी इंडिया के फाउंडर जिग्नेश शाह को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। शाह को 5600 करोड़ रुपये के नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लि. (एनएसईएल) घोटाले का आरोप है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों का कहना है कि शाह जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार करना पड़ा है। शाह को बुधवार को स्पेशल एंटी मनी लांड्रिंग कोर्ट में पेश किया जाएगा।

एफटीआइएल ने कार्रवाई को  समझ से परे बताया 

एफटीआइएल ने कहा है कि ईडी के अधिकारियों द्वारा की गई उत्पीड़न की कार्रवाई समझ से परे है। जिग्नेश शाह जांच में पूरी तरह सहयोग कर रहे थे। ईडी ने कुछ दिनों पहले समीक्षा बैठक में वित्त मंत्रालय को बताया था कि आरोपी के खिलाफ उसकी संपत्ति अटैच करने की कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही रही है। अभी तक जांच में मिली जानकारी के आधार पर पूछताछ भी की जाएगी।

ईडी ने पिछले साल मार्च में मुंबई की अदालत में एनएसईएल और 67 अन्य लोगों के खिलाफ 20 हजार पेज की चार्जशीट दाखिल की थी। विशेष अदालत ने सभी आरोपियों को 7 जुलाई को अदालत में उपस्थित होने को कहा था। अदालत ने इसका संज्ञान लिया है। ट्रायल सभी आरोपियों की मौजूदगी में होगा क्योंकि यह गैर-जमानती अपराध है। चार्जशीट में 3721.22 करोड़ रुपये निकाले जाने का विवरण दिया गया था।

LIVE TV