जिंदल स्टेनलेट की क्रेडिट रेटिंग बढ़कर ‘आईएनडी बीबीबी’

नई दिल्ली। फिच समूह की सौ फीसदी स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनी इंडिया रेटिंग एंड रिसर्च ने जिंदल स्टेनलेस लि. (जेएसएल) की रेटिंग बढ़ाकर स्थिर दृष्टिकोण के साथ ‘आईएनडी बीबीबी’ कर दिया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

जिंदल स्टेनलेट

जेएसएल ने एक बयान में कहा कि कंपनी की रेटिंग में सुधार से उसके कर्ज लेने की योग्यता बढ़ेगी। यह सुधार कंपनी की उच्च परिचलान प्रदर्शन, एबिड्टा (वेतन, कर्ज व अन्य देनदारियां चुकाने से पहले की कमाई) में सुधार और कंपनी पर चढ़े कर्ज में महत्वपूर्ण कमी को देखते हुए किया गया है।

रणजी ट्रॉफी: सिद्धार्थ कौल ने दिल्ली को सस्ते में समेटा, जानें करिश्माई स्पेल के बारे में

जेएसएल के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने कहा, “इंडिया रेटिंग्स द्वारा मिली मान्यता से हम उत्साहित हैं। जेएसएल दुनिया भर में उच्च-गुणवत्ता के स्टेनलेस स्टील के लिए जानी जाती है। कंपनी का कारोबार घरेलू बाजार से लेकर यूरोप और अमेरिका तक में फैला है। हम परणामु उद्योग, क्रायोजेनिक एप्लिकेशनों से लेकर व्हाइट गुड्स खंड को सभी ग्रेड्स के स्टेनलेस स्टील प्रदान करते हैं।”

करतारपुर में कश्‍मीर के जिक्र पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने जताई नाराजगी

कंपनी ने कहा कि जेएसएल उच्च ग्रेड की स्टेनलेस स्टील उत्पादों में देश को आत्मनिर्भर बनाकर सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ पहल को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखता है। इस रेटिंग से जेएसएल के उत्पादों की वैश्विक स्वीकृति को बढ़ावा मिलेगा।

LIVE TV