अदालत ने कंगना को लगाई फटकार, कहा सुनवाई में हो शामिल, वर्ना जारी होगा वारंट

जावेद अख्तर व कंगना के मामले में अदालत ने कहा कि अभिनेत्री कंगना रनौत यदि 20 सितंबर को कोर्ट में नहीं पेश हुई तो उनके खिलाफ वारंट जारी कर दिया जाएगा।

बता दें कि जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदम दाखिल कराया था। मुंबई की अदालत ने कहा की अगर अभिनेत्री सुनवाई की अगली तारीख 20 सितंबर को पेश नहीं होती है तो उनके खिलाफ वारंट जारी कर  दिया जाएगा। मामले के सुनवाई के दौरान जजों ने अभिनेत्री कांगना रनौत को 20 सिंतबर को अदालत में पेश होने को कहा। रनौत के वकील ने अगले तारीख की मांग की कहा कि कंगना का स्वास्थ ठीक नहीं है और कुछ कोविड-19 के लक्षण भी है। जिसके बाद वकील ने अदालत में एक चिकित्सा प्रमाण भी प्रस्तुत किया हैं।

वहीं अख्तर के वकील ने कहा कि कंगना की यह एक सुनियोजित रणनीति है। जिसे मामले में देरी हो। आगे उन्होंने कहा कि कंगना ने हर सुनवाई में किसी न किसी तरह से अदालत में पेश होने से इनकार किया है क्योंकि उन्हें इसी साल की फरवरी माह में समन जारी किया गया था।

वहीं मजिस्ट्रेट आरआर खान ने अभिनेत्री को इस दिन पेशी में छुट दें दी। और कहा यदि कंगना 20 सितंबर को सुनवाई के लिए नहीं आती तो उनके खिलाफ वारंट जारी कर दिया जाएगा।

जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ एक मुकादम दर्ज कराया था। जिसमे बताया कि रनौत ने एक टेलीविजन इंटरव्यू में उनके खिलाफ मानहानिकारक बयान दिया है। जिससे उनकी प्रतिष्ठा  को नुकसान पहुंचा  है । बता दें कि सुशांत सिहं के आत्महत्या के बाद कंगना रनौत ने बॉलिवुड मे नेपोटिज्म की बात करते हुए इंटरव्यू में उनका नाम घसीटा था।

LIVE TV