बबूल के पेड़ ने ले ली भाई की जान, सदमे में परिवार

जालौन में भाई की हत्याजालौन। जड़, जोरू और जमीन के लिए पारिवारिक विवाद का मामला आम है। वहीं जालौन में भाई की हत्या महज एक पेड़ के लिए कर दी गयी। बबूल की पेड़ की कटान को रोकना एक भाई को महंगा पड़ गया। पेड़ की कटान को रोकने से नाराज भाई ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दे डाला।

जालौन में भाई की हत्या

मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एक हत्यारोपी को पकड़ लिया। हत्यारोपी के दो पुत्रों की तलाश जारी है।

पुलिस ने मामले की जांच के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया जबकि घायलों का इलाज चल रहा है।

घटना कालपी कोतवाली के रावगंज इलाके की है। जहां पर चतुर्भुज और उसका सगा भाई शिशुपाल एक साथ घर में रह रहे थे।

बीती रात दोनों भाईयों के बीच घर में लगे बबूल के पेड़ की कटान को लेकर विवाद हुआ। जिसमें चतुर्भुज ने शिशुपाल और उसके लडकों को बबूल के पेड़ को काटने से मना किया था।

इस पर नाराज शिशुपाल और उसके 2 लडकों ने चतुर्भुज के ऊपर तमचों से फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से चतुर्भुज की मौके पर मौत हो गयी जबकि उसके तीनो लड़के घायल हो गए।

अन्य परिजन सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने चतुर्भुज को मृत घोषित कर घायलों का इलाज शुरू कर दिया। हादसे से पूरा परिवार सदमे में है।

वहीं कालपी सीओ सुबोध गौतम का कहना है कि मामले में मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया गया है और एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अन्य अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जायेगी।

LIVE TV