जाने पूरा मामला! आखिर क्यों अमेरिका के कई राज्यों ने गूगल पर उठाए गंभीर सवाल…

अमेरिका ने गूगल को सबसे बड़ा सर्च इंजन माना हैं. लेकिन अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आई हैं।  जिसने सबको चौका कर रखा दिया हैं. वहीं अमेरिका के कई राज्यों ने गूगल पर कई गंभीर सवाल उठाए हैं. जहां उनका कहना है कि इस बारे में पूरी जांच हो।
खबरों के मुताबिक अमेरिका के 50 राज्यों ने सर्च इंजन साइट गूगल (Google) की एकाधिकारवादी व्यवहार पर सवाल उठाए हैं। इसको लेकर इन राज्यों ने गूगल की पॉलिसी की जांच की मांग की है। इससे पहले भी यूएस के कई राज्यों ने शुक्रवार को फेसबुक की जांच की थी। जहां इसके साथ ही फेसबुक की बाजार में मजबूत स्थिति की जानकारी साझा की थी। लेकिन अब टेक्नोलॉजी के क्षेत्र की बड़ी कंपनियों के व्यापार और व्यवहार की जांच के दायरे को संसदीय स्तर तक बढ़ाया गया है।
लेकिन एक सम्मेलन के दौरान अटार्नी जनरल, रिपब्लिकन डाउग पीटरसन ने कहा है कि गूगल के व्यवहार की जांच के लिए 50 के करीब अटार्नी जनरल ने हाथ मिलाया है और इसके जरिए गूगल को कड़ा संदेश दिया है।

दरअसल अमेरिका का कैलिफोर्निया और अलबामा दो ऐसे राज्य हैं, जो इस जांच का हिस्सा नहीं बने हैं। वहीं दूसरी तरफ कोलंबिया और प्यूर्टो रिको कुछ क्षेत्रों ने इस जांच में हिस्सा लिया है। बीते वर्ष गूगल ने अलबामा में करीब 60 करोड़ डॉलर निवेश समेत डाटा देना शुरू किया था।

 

LIVE TV