जाने कैसे पहुंचा TMC नेता के घर ईवीएम-वीवीपैट मतदान के एक रात पहले, पढ़े पूरा मामला

पश्चिम बंगाल के तीन जिलों हुगली, हावड़ा और दक्षिण 24 परगना की 31 सीटों पर विधनसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। इसी दौरान हावड़ा के उलबेरिया में टीएमसी नेता के घर ईवीएम व वीवीपैट मिला जिसके बाद हड़कंप मच गया है। इस मामले में शक्त ऐक्शन लेते हुए चुनाव आयोग ने सेक्टर अधिकारी  को नौकरी से लिकाल दिया है।आयोग का कहा है कि यह इवीएम व वीवीपैट रिजर्व थी, जिन्हें अब चुनाव प्रक्रिया से हटाया गया है। इस मामले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगा।

जानते हैं पूरा मामला, कैसे पहुंचा टीएमसी नेता के घर इवीएम

यह घटना बंगाल के विधानसभा सीट नंबर 177 के सेक्टर 17 की घटना है, जहां ग्रामीणों ने टीएमसी के नेता गौतम घोष के घर से ईवीएम व चार वीवीपैट की मशीनों को खोज निकाला। शुरुआती जांच में चुनाव आयोग ने पाया है कि सेक्टर अधिकारी तपन सरकार रिजर्व ईवीएम और वीवीपैट के साथ अपने सेक्टर में मौजूद थे।

मतदान के ठीक एक रात पहले वो रात में अपने रिश्तेदार के घर जाकर सोए, तब मशीनें अपने साथ ही ले गए थे,और यह रिश्तेदार कोई और नहीं, बल्कि टीएमसी के नेता ही थे। यहीं नहीं, आयोग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्टर अधिकारी तपन सरकार के साथ-साथ पुलिस की पूरी टुकड़ी को भी निकाल दिया है।  

बंगाल में मतदान से पहले हिंसा होने की खबर आई हुई है। दक्षिण 24 परगना के कैनिंग वेस्ट विधानसभा इलाके में भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई की खबर आई है तो बहीं हुगली में भाजपा समर्थक की पत्नी की हत्या की खबर आई हुई है। इन सब का आरोप टीएमसी पर लगाया गया है। 

डायमंड हार्बर सीट से भाजपा उम्मीदवार दीपर हलदर पर आरोप जा रहा है कि टीएमसी के गुंडे दगीरा बादुलदंगा में लोगों को वोट नहीं डालने दे रहे। इस मामले में हलदर ने चुनाव आयोग से शिकायत किया गया है। 

LIVE TV